गुरुग्राम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि लगातार हो रही बारिश ने 'मिलेनियम सिटी' के नाम से मशहूर गुरुग्राम की रफ्तार रोक दी है. गुरुग्राम के 'महाजाम' में हजारों की संख्या में गाड़ियां फंसी और रेंगती नजर आ रही हैं.
'गुरुग्राम' होकर भी नहीं बदला 'गुड़गांव', ऐसा महाजाम लगा है सुबह तक घर नहीं पहुंचेंगे लोग!
Gurugram Jam: गुरुग्राम के ‘महाजाम’ पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुग्राम की सड़कों की हालत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसा है.


इंडिया टुडे से जुड़े नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ‘महाजाम’ जैसे हालात हो गए हैं. द्वारका एक्सप्रेस वे से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर जहां तक नजर जाएगी, सिर्फ गाड़ियों की कतारें दिखेंगी.
गुरुग्राम के ‘महाजाम’ पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुग्राम की सड़कों की हालत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसा है. उन्होंने 'महाजाम' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"2 घंटे की बारिश = गुड़गांव में 20 किलोमीटर लंबा जाम!
चूंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी सिर्फ 'सरकारी हेलीकॉप्टर' में उड़ते हैं और 'सड़क' पर सफर नहीं करते, इसलिए यह गुड़गांव में हाईवे का 'हेलीकॉप्टर शॉट' है."
उन्होंने आगे लिखा,
"बारिश की तैयारियों और जल निकासी, सीवेज और ट्रैफिक की भीड़भाड़ कम करने पर खर्च किए गए करोड़ों-करोड़ों सरकारी रुपयों की तो बात ही कुछ और है.
यह मिलेनियम सिटी शहरी विकास का भाजपा का 'ट्रिपल इंजन मॉडल' है- केंद्र सरकार-राज्य सरकार-गुड़गांव नगर निगम."
सुरजेवाला ने पोस्ट में गुरुग्राम की जगह 'गुड़गांव' शब्द का इस्तेमाल किया है. दरअसल, गुरुग्राम का पुराना नाम 'गुड़गांव' है.
वहीं, गुरुग्राम के डीएम अजय कुमार ने भारी बारिश को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. अजय कुमार गुरुग्राम के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने एडवाइजरी में गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और प्राइवेट संस्थानों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी है.

इसके अलावा जिले के सभी स्कूलों को 2 सितंबर को ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में बताया गया कि सोमवार, 1 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से ज्यादा भारी बारिश दर्ज गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश) जारी किया है.
2016 में गुरुग्राम का भयंकर जाम
यह कोई पहला 'महाजाम' नहीं है, जिसे गुरुग्राम ने झेला है. दी हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 28-29 जुलाई, 2016 को गुरुग्राम में सबसे भयंकर जाम लगा था. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के राजीव चौक और हीरो होंडा चौक के बीच जयपुर की ओर जाने वाले एक हिस्से पर गाड़ियां 12 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहीं. जाम शुरू होने के लगभग 24 घंटे बाद देर रात ही इस हिस्से पर ट्रैफिक नॉर्मल हो पाया.
भारी बारिश और बादशाहपुर नाले के टूटने से लगे ‘महाजाम’ से शहर को थम सा गया था. उस समय इंडस्ट्रियल सेक्टर ने जाम की वजह से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया था.
उस समय गुरुग्राम को गुड़गांव के नाम से जाना जाता था. नाम बदल गया, लेकिन हालात नहीं.
वीडियो: LOC से LAC तक दुश्मन पर कहर बरपाएंगे ‘भैरव कमांडो’, जानिए स्पेशल फोर्स क्या है खास?