नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 1 सितंबर को समाप्त हो गई. यात्रा की समाप्ति पर उन्होंने ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए एक बार फिर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा, “मैंने एटम बम फोड़ दिया है. अब मैं हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा.” राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ का नारा अब चीन तक गूंज रहा है और नए खुलासों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का सामना नहीं कर पाएंगे.
वोट चोरी: राहुल गांधी का दावा, 'अब हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा', BJP का जवाब, 'एटम बम तो फुस्स निकला'
राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ का नारा अब चीन तक गूंज रहा है और अब जो नए खुलासे वे करने वाले हैं, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का सामना नहीं कर पाएंगे.


राहुल गांधी ने कहा,
“मैं बीजेपी नेताओं से कहना चाहता हूं, एटम बम से बड़ा कुछ सुना है? वो है हाइड्रोजन बम. तैयार रहो, बहुत जल्द वोट चोरी की सच्चाई सामने आएगी. मैं गारंटी देता हूं, एक बार यह हाइड्रोजन बम फूट गया, तो नरेंद्र मोदी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.”
वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को ‘खोखला धमाका’ करार दिया. पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,
“उन्होंने जिस एटम बम की बात की थी, वो फुस्स साबित हुआ. चुनाव से एटम बम और हाइड्रोजन बम का क्या लेना-देना है?”
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को ‘गैरजिम्मेदार’ बताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उन्हें मर्यादित व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब 21 लाख मृत मतदाता सूची में पाए गए हैं, तो राहुल गांधी यह क्यों नहीं बताते कि वे वहां क्यों बने रहे? बीजेपी नेता ने कहा,
कांग्रेस के आरोप“राहुल गांधी हलफनामा देने से क्यों बच रहे हैं? उन्हें पता है कि अगर वे उसमें झूठ बोलेंगे, तो कानूनी कार्रवाई होगी.”
राहुल गांधी ने हाल ही में ‘वोट चोरी’ के आरोप तेज़ करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने उदाहरण देते हुए कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा सीट में फर्जी नाम जोड़े गए और असली मतदाताओं के नाम हटाए गए. इसी तरह, चुनावी बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप लगाए गए.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?