The Lallantop
Logo

प्रशांत नील-Jr NTR की 'ड्रैगन' KGF और सलार से कितनी अलग होगी?

NTR-Neel के लिए प्रशांत नील अपने करियर में पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं.

Advertisement

Prashanth Neel देश के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने KGF और Salaar जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. जिन्होंने मास फिल्मों का रंग-रूप ही बदल दिया. फिलहाल वो Jr NTR के साथ Dragon की तैयारी कर रहे हैं. इसे NTR-Neel नाम से भी बुलाया जा रहा है. इस फिल्म के लिए पहली बार ग्लोबल जाने वाले हैं. प्रशांत की फिल्में बड़े स्केल पर जरूर बनती हैं. मगर वो अपनी ज़मीन और कल्चर से जुड़ी रहती हैं. KGF और 'सलार' भी ऐसी ही देसी फिल्में थीं. मगर ‘ड्रैगन’ से प्रशांत अपना स्टाइल बदलने जा रहे हैं. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement