एक चलताऊ कहावत है- 'और भई, आ गया स्वाद!' रेलवे ने अपने एक कर्मचारी को ऐसा ही स्वाद दिलाया है! एक लाख रुपये का फाइन लगाकर. IRCTC के कॉन्ट्रैक्टर ने पानी की बोतल के लिए एक व्यक्ति से 5 रुपये अधिक चार्ज किया. उस व्यक्ति ने रेलवे से शिकायत कर दी. इसके बाद अंबाला रेलवे डिविजन ने कॉन्ट्रैक्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. तो 5 रुपये के लिए एक लाख भरना 'स्वाद आने' जैसा ही है!
ट्रेन में 5 रुपये महंगी बेच रहा था पानी की बोतल, रेलवे ने सबक सिखा दिया!
इस खबर को अगर IRCTC के वेंडर पढ़ेंगे तो आगे से ऐसा कुछ नहीं करेंगे!
Advertisement
Advertisement
Advertisement