पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में एक आतंकवादी हमले के दौरान तीन भारतीयों को अगवा (Indians kidnapped in Mali) कर लिया गया है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि 1 जुलाई 2025 को कायेस में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हमला हुआ था. इस दौरान कारखाने के कैंपस से तीन भारतीयों को बंधक बना लिया गया. मंत्रालय ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है और माली सरकार से भारतीयों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की मांग की है.
सीमेंट फैक्ट्री पर आतंकी हमला, अल-कायदा के कब्जे में 3 भारतीय; भारत ने मांगी सुरक्षित रिहाई
भारत सरकार ने Mali में रहने वाले सभी भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है.

रिपोर्ट है कि इस हमले के पीछे अल-कायदा से जुड़े संगठन 'जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन' (JNIM) का हाथ है.
माली में कई जगहों पर हमला हुआभारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 1 जुलाई को वेस्टर्न और सेंट्रल माली में कई जगहों पर सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों पर आतंकवादियों ने हमला किया था. मंत्रालय ने आगे कहा है,
बमाको (माली की राजधानी) स्थित भारतीय दूतावास वहां की सरकार के संबंधित अधिकारियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में है. इंडियन एंबेसी, डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजमेंट के साथ-साथ अगवा हुए भारतीय नागरिकों के परिवार के भी निरंतर संपर्क में है.
भारत सरकार इस हिंसा की निंदा करती है. माली सरकार पीड़ितों की सुरक्षित और तत्काल रिहाई सुनिश्चित करे. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में BLA ने जब ट्रेन अगवा कर लिया था
‘सावधान और सतर्क रहें भारतीय’भारत सरकार ने माली में रहने वाले सभी भारतीयों से अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है. जरूरी जानकारियों और मदद के लिए, भारतीय नागरिकों को मंत्रालय ने बमाको स्थित इंडियन एंबेसी के संपर्क में रहने की सलाह दी है. उन्होंने आगे लिखा है,
विदेश में भारतीयों की सेफ्टी, सिक्योरिटी और उनकी भलाई, भारत सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाले मामलों में शामिल हैं.
मंत्रालय ने कहा है कि वो पीड़ितों के लिए हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि अगवा हुए भारतीय जल्द से जल्द रिहा हो जाएं.
वीडियो: 2 सैनिक अगवा, इज़रायली आर्मी ने घर में घुसकर हिजबुल्लाह को तबाह कर दिया