The Lallantop
Logo

राजसमंद में मर्डर करने वाले शंभू के बारे में असल बातें उसके पड़ोसियों ने बताईं!

इस केस में बहुत सारी नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं.

राजसमंद में 48 साल के अफरज़ुल की हत्या करने वाले शंभू से पूछताछ में कई बातें सामने आईं. पुलिस ने उस पर हत्या का मामला दर्ज किया है. वैसे कई सवालों के जवाब में उसने अपनी वीडियो वाली बातें दोहरा दीं, जो उसने 14 साल के भतीजे से शूट कराया था. अब हिंदुस्तान टाइम्स में सलीम अहमद की रिपोर्ट शंभू के बारे में और भी कुछ बताती है जैसे- उसकी 12 साल की बेटी मानसिक रूप से विकलांग है. उसके बारे में शंभू मानता है कि उसकी कहीं शादी नहीं हो पाएगी और वो हमेशा उसके साथ रहेगी. उसने अपनी छाती पर हथेलीभर का टैटू बनवाया, जिसमें उसकी बेटी ग्लोब पकड़े है. उनसे जुड़ी और भी बहुत सारी कमाल की बातेेें जानने के लिए देखें ये वीडियो.