The Lallantop
Logo

गोरखपुर ब्लास्ट केस में अखिलेश यादव ने केस वापस लेने की सिफ़ारिश क्यों की थी?

अब गोरखपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट की ओर से सज़ा सुनाई गई है.

Advertisement
22 मई 2007. यूपी का गोरखपुर. यहां गोरखनाथ मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है गोलघर. शाम का समय था. अंधेरा धीरे-धीरे घिर रहा था. लोग अपने-अपने काम से ख़ाली हो रहे थे. अचानक से गोलघर पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए. धमाके बहुत तेज़ नहीं थे. लिहाज़ा किसी की मौत नहीं हुई. लेकिन 6 लोग घायल ज़रूर हो गए. खबरें बताती हैं कि बहुत कमज़ोर ब्लास्ट था. क़यास लगाए गए कि ये चेतावनी की नीयत से किए गए धमाके थे. देखिए वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement