राहुल गांधी के घर आज सुबह दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पहुंच गई. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में एक बयान दिया था. इसी के सिलसिले में उन्हें एक नोटिस सौंपा गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस तकरीबन एक घंटे से राहुल के घर पर मौजूद है, लेकिन राहुल पुलिस से अभी तक नहीं मिले हैं.
राहुल गांधी के घर संडे की सुबह पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारी, कांग्रेस क्या बोली?
दिल्ली पुलिस अभी राहुल के घर पर ही है, लेकिन राहुल पुलिस से मिले नहीें.