The Lallantop
Logo

हवा में B-52 बॉम्बर से टकराने वाला था पैसेंजर प्लेन, बाल-बाल बचा

पायलट ने लैंडिंग के दौरान अमेरिकी वायु सेना के बी-52 बमवर्षक से बचने के लिए आक्रामक पैंतरेबाज़ी या मैनुवर किया.

Advertisement

नॉर्थ डकोटा के मिनोट में एक स्काईवेस्ट विमान बाल-बाल बच गया, जब उसके पायलट ने लैंडिंग के दौरान अमेरिकी वायु सेना के बी-52 बमवर्षक से बचने के लिए आक्रामक पैंतरेबाज़ी या मैनुवर किया. मिनियापोलिस से उतरने की अनुमति मिलने के बाद, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल की नज़रों से ओझल, विशाल परमाणु-सक्षम बमवर्षक को देखा. सोशल मीडिया पर इसका एक खौफनाक वीडियो भी वायरल है. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement