BJP IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने उनके खिलाफ "होटल में लड़कियां बुलवाने" का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को लीगल नोटिस भेजा है. मालवीय पर ये आरोप पश्चिम बंगाल में कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने लगाया था. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.
होटल में लड़कियां बुलाने का आरोप लगाया, 'RSS कार्यकर्ता' को अमित मालवीय ने नोटिस भेजा दिया
Amit Malviya के नोटिस के बाद शांतनु सिन्हा ने फिर अपनी बात रखी है. शांतनु का कहना है कि उन्होंने West Bengal के BJP नेताओं को लेकर कुछ सवाल उठाए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement