ओडिशा में बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता VK Pandian ने जगन्नाथ मंदिर परिसर में यूट्यूबर कामिया जानी (Curly Tales Kamiya Jani) के साथ परिक्रमा प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की. उसका वीडियो सामने आया तो BJP ने आरोप लगा दिया कि पांडियन ऐसी यूट्यूबर के साथ बातचीत रिकॉर्ड कर रहे हैं जो बीफ को प्रमोट करती हैं. BJP पूछ रही है कि कैसे ‘बीफ को प्रमोट करने वाली’ यूट्यूबर कामिया जानी को जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई? मामले पर कामिया जानी ने जवाब दिया है. जानने के लिए देखें वीडियो-