The Lallantop
Logo

"जब तिरपाल में थे राम लला...", राम मंदिर उद्घाटन से पहले महंत सत्येंद्र दास ने क्या बताया?

आचार्य सत्येंद्र दास ने उस समय को कष्ट वाला बताया, जब भगवान राम की प्रतिमा तिरपाल में हुआ करती थी और वे पूजा करते थे.

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले 'आज तक' ने बात की महंत सत्येंद्र दास से. वे कई बरस से अयोध्या में 'राम लला' के मुख्य पुजारी रहे हैं. आचार्य सत्येंद्र दास ने उस समय को कष्ट वाला बताया, जब भगवान राम की प्रतिमा तिरपाल में हुआ करती थी और वे पूजा करते थे.