The Lallantop
Logo

भयंकर गर्मी में AC फटने के मामले क्यों बढे? अब नोएडा से आया केस

सोसाइटी के टावर नंबर-28 के 10वीं फ्लोर पर लगे स्प्लिट एसी में आग लगी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक एसी में ब्लास्ट हो गया.

Advertisement

30 मई की सुबह नोएडा के सेक्टर-100 में मौजूद लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में एसी फटने से भीषण आग लग गई. आग से फ्लैट में रखा सामान जल गया. आस-पास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भागकर नीचे उतर आए. पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक़ सोसाइटी के टावर नंबर-28 के 10वीं फ्लोर पर लगे स्प्लिट एसी में आग लगी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक एसी में ब्लास्ट हो गया. तेज धमाके बाद वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए. फ्लैट में आग तेजी से फैली जिसने बेडरूम व अन्य कमरों को चपेट में ले लिया. जिसके बाद 10वीं फ्लोर से तेज लपटें और धुआं निकलने लगा. एहतियातन तुरंत आसपास के सभी फ्लैट को खाली करवाया गया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement