जापान में एक पति का 520 महिलाओं के साथ अफेयर था. इनमें से कई एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्रियां और कॉल गर्ल्स भी शामिल थीं. जबकि उसके बेटे को एक दुर्लभ बीमारी है, जो दुनिया में तकरीबन 30 लोगों को ही है. अब शख्स की पत्नी ने एक कॉमिक बुक के जरिए दुनिया को अपनी कहानी बताई है. साथ ही लोगों को प्रेरित किया है कि कैसे वह एक सिंगल मदर बनकर बीमार बच्चे को भी संभाल रही हैं और पति का धोखा झेल रही हैं.
पति का 520 औरतों से था अफेयर, एडल्ट फिल्मों की हीरोइन से भी संबंध, पत्नी ने किताब लिख राज खोले
Japan Man Affair with 250 Women: पत्नी की जिंदगी में तूफान तब आया, जब उनके पति के बैग से उन्हें कंडोम और कुछ अन्य अश्लील चीजें मिलीं. फिर खोजबीन करने पर उन्हें जो पता चला, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरी कहानी पत्नी ने खुद बताई है.


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने जापानी मैगज़ीन शुकान बुंशुन के हवाले से बताया कि महिला का नाम नेमू कुसानो है और वह एक हाउस वाइफ हैं. वह एक दोस्त के जरिए अपने पति से मिली थीं. कुसानो को उनके पति शुरुआत में बहुत ही गंभीर और शर्मीले किस्म के इंसान लगे थे, इसलिए उन्होंने उन पर भरोसा किया था और सोचा था कि यह कभी उन्हें धोखा नहीं देंगे.
अधिकतर बाहर रहता था पतिरिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद कुसानो का पति काम के सिलसिले में घंटों बाहर रहता था. ऐसे में उसने अकेले ही बच्चे की पूरी परवरिश संभाली. ऊपर से बच्चे को दुर्लभ बीमारी भी थी, जिसकी वजह से उसकी देखभाल काफी कठिन थी. इस बीच कुसानो की जिंदगी में तब तूफान आया, जब उनके पति के बैग से कंडोम और कुछ अश्लील चीजें मिलीं. फिर उन्होंने पति का फोन चेक किया तो उसमें कई डेटिंग एप के नोटिफिकेशन मिले.
कुसानो ने जब पति से इस बारे में पूछा तो उसने कबूला कि हां उसके अफेयर हैं. कहा कि काम के चलते वह तनाव में है, इसलिए यह सब किया और उसे इसका कोई पछतावा नहीं है. पति ने कहा, ‘मैं बाहर के तनाव से निपटता हूं, यह सब घर नहीं लाता.’ फिर पत्नी ने उसके अफेयर से जुड़े और भी सबूत निकाले तो पता चला कि पति के 520 अफेयर हैं. कॉल गर्ल और एडल्ट फिल्म की अभिनेत्रियां यानी पॉर्न स्टार्स के साथ भी उसने संबंध बनाए.

हालांकि कुसानो को लगा कि अगर वह अपने पति के खिलाफ अभी कुछ करती है तो इससे बच्चे की सेहत पर असर पड़ेगा. इसलिए उन्होंने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा, बल्कि खुद पति को डॉक्टर के पास लेकर गईं, जहां पता चला कि उनके पति को सेक्स एडिक्शन है. मालूम हुआ कि स्कूल के समय से उसकी यह स्थिति है. फिर पति के इलाज के लिए कुसानो उसके साथ थेरेपी में भी गईं.
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' वाले एसपी असलम चौधरी को असल ज़िंदगी में RAW ने मरवाया था? पूरी कहानी पता चल गई
हालांकि अब वह अपने पति से अलग रहती हैं और अकेले ही अपने बच्चे को पाल रही हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी को एक कॉमिक में बदल दिया है और कॉर्टूनों के जरिए अपने सफर के बारे में बताया है. अपने अनुभव पर उन्होंने एक किताब भी लिखी है, जो इसी तरह की तकलीफें झेल रहीं अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है. कुसानो कहती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें अपने प्यारे से बच्चे को पालने के लिए अपना सब कुछ खो देने का कोई पछतावा नहीं है.
वीडियो: अफेयर के शक में पति की कॉफी में जहर मिलाया














_(1).webp)

.webp)





