बिहार का कटिहार ज़िला. यहां पर एक महिला का कथित रेप होता है. रेप का आरोपी औरत का सगा मामा. रेप के बाद वो औरत गर्भवती हो जाती है. इस सबके बाद उस महिला का पति उसे साथ रखने से इनकार कर देता है. कहता है कि वो उसके पास ही चली जाए, जिसका बच्चा उसके पेट में है. इस मामले में पुलिस जब आरोपियों को गिरफ़्तार करने पहुंची तो वो अपने पते से ग़ायब मिले. कटिहार का फल्का थाना क्षेत्र. पीडिता की उम्र 20 वर्ष. पीड़िता ने 11 अगस्त को फल्का थाने में लिखित शिकायत दी. शिकायत में कहा कि उसके मामा ने उसका रेप किया. पुलिस ने मीडिया को बताया कि महिला आठ महीने की गर्भवती है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी FIR में अपने नाना समेत परिवार के चार लोगों का नाम लिया है, जिन्होंने उसे पीटने के बाद घर से निकाल दिया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पेरेंट्स की मृत्यु हो चुकी है. और वो अपने नाना के घर ही रहती थी. उसके नाना ने ही उसकी शादी करवाई थी. उसका ससुराल पूर्णिया जिले के रूपौली थानाक्षेत्र में था. लेकिन वो बीते नौ महीने से कटिहार में रह रही थी. पुलिस ने आगे जानकारी दी है कि FIR के मुताबिक़, उसके मामा ने उसका कई महीनों तक बलात्कार किया और कहा कि अगर वो किसी को कुछ बताती है तो वो उसे जान से मार देगा. पीड़िता इसके बाद अपने पति के पास गयी. पति ने उसको साथ रखने से इनकार कर दिया. पीड़िता के मामा ने कुछ दिनों पहले एक मीटिंग में पीड़िता को दो लाख रुपए देने की पेशकश की थी. लेकिन बाद में मुकर गया, और कहा कि मामला पुलिस में देख लेंगे. लेकिन, पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के नाना ने कहा कि इस मामले में कोई केस दर्ज न करें, क्योंकि पीड़िता को दो लाख रुपए दिए जा चुके हैं.
लल्लनटॉप वीडियो : केरल में 75 साल की महिला रेप का शिकार, शरीर के कई हिस्से चोटिल
बिहार : मामा ने रेप किया, गर्भवती हुई तो पति ने साथ रखने से इनकार कर दिया
आरोपी ने दो लाख रुपये में मामला सेटल करने की कोशिश की थी.
Advertisement

सांकेतिक तस्वीर. (फोटो- रॉयटर्स/इंडिया टुडे)
Advertisement
Advertisement
Advertisement