कर्नाटक (Karnataka) के हासन जिले से डराने वाली खबर है. यहां पिछले 40 दिनों में हार्ट अटैक से 22 लोगों की मौत हुई है. तीन लोगों की मौत तो 30 जून को ही हुई है. मरने वालों में अधिकतर युवा हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक हाई लेवल जांच कमेटी बनाई गई है.
कर्नाटक के हासन में हार्ट अटैक की दहशत, 40 दिनों में 22 मौत, ज्यादातर कम उम्र वाले
Karnataka के Hassan जिले में Heart Attack से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले 40 दिनों में 22 लोग हार्ट अटैक के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें लगभग दो तिहाई मृतकों की उम्र 45 साल से भी कम है.

हासन जिले के डिप्टी कमिश्नर केएस लताकुमारी ने बताया कि नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज (NCD) के एक्सपर्ट्स की एक टीम मामले की जांच करेगी. और जल्दी ही रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट में हार्ट अटैक के कारणों की स्टडी की जाएगी.
युवा आबादी भी हो रही शिकारअब तक हुई 22 मौतों में से 5 की उम्र 19 से 25 साल थी. और 8 की उम्र 25 से 45 साल. यानी लगभग दो तिहाई मृतक 45 साल से कम उम्र के हैं. News 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हासन जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने पिछले दो सालों में 507 हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं जिसमें से 190 की मौत हो चुकी है.
बेंगलुरु के जयदेव हॉस्पिटल में अब हार्ट चेकअप कराने वालों की भीड़ लगने लगी है. ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. इनमें से अधिकतर लोग हासन और उसके आसपास के जिलों से हैं. लोग घबराए हुए हैं. कई लोग एहतियात के तौर पर जांच का विकल्प चुन रहे हैं.
जांच के लिए कमेटी बनाई गईइस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा उस कमेटी को दिया गया है, जिसे Covid-19 के बाद बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों की जांच के लिए बनाया गया था. इस कमेटी की अध्यक्षता जयदेव हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रविंद्रनाथ कर रहे हैं. उनके अलावा इस कमेटी में NIMHANS, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीज, सेंट जॉन्स, BMCRI, मणिपाल हॉस्पिटल्स और ICMR-NCDIR के सदस्य शामिल हैं.
यह कमेटी अचानक हृदय गति रुकने, स्ट्रोक और न्यूरोलॉजिकल स्थितियों से जुड़े मामलो की स्टडी करेगी. और हार्ट अटैक से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सिफारिशें भी प्रस्तुत करेगी. कमेटी को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव हर्ष गुप्ता ने ये निर्देश दिए हैं.
वीडियो: गूगल मैप्स से मदद लेना पड़ा भारी, बिहार से गोवा जा रहा परिवार कर्नाटक के घने जंगलों में भटक गया