The Lallantop

डेढ़ साल पुराना वो मामला जिसके चलते पत्रकार को गोली मार दी गई

इस मामले में घरवालों का क्या कहना है?

Advertisement
post-main-image
विक्रम जोशी (फोटो: फेसबुक)
20 जुलाई की रात गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में गुंडों ने पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी. नज़दीकी हॉस्पिटल में उनका इलाज़ चल रहा था. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. लेकिन विक्रम जोशी को गोली क्यों मारी गई? मामला करीब डेढ़ साल पुराना है. विक्रम जोशी की भांजी को कुछ लड़के अक्सर परेशान करते थे. इसके खिलाफ तब उन्होंने पुलिस में यौन शोषण की शिकायत की थी. गाज़ियाबाद के विजयनगर थाने में. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लड़कों का उनकी भांजी को परेशान करना जारी रहा. इसके बाद अभी 16 जुलाई को उन्होंने एक बार फिर मामले की शिकायत की. इस बार फिर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. 20 जुलाई की रात विक्रम अपनी बेटियों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ गुंडों ने उन पर हमला किया, उनसे मारपीट की और उन पर गोली चला दी. पत्रकार की भांजी ने इंडिया टुडे से बात की. बताया कि उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. उस पर फब्तियां कसी जाती थी. उसने बताया इसे लेकर पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घरवालों ने कहा है कि छेड़छाड़ की शिकायत के कारण ही विक्रम को मारा गया. पुलिस ने वक्त रहते उचित कारवाई नहीं की. प्रशासन क्या कर रही? पुलिस अब तक नौ लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है और मामले की जांच कर रही है. परिवार के शिकायत पर फ़िलहाल स्थानीय चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राघवेन्द्र को सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय जांच और कार्रवाई सीओ प्रथम को सौंपी गई है. विक्रम की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है. इसके साथ ही पत्नी को नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया है.
विडियो- कोरोना वैक्सीन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल ट्रायल में क्या नतीजे आए?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement