The Lallantop

'मैं ट्रंप से बात नहीं करूंगा' कहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात की है

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया है. ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद उन्होंने हाल ही में ट्रंप से बात करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
post-main-image
ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी ने फोन किया है (India Today)

डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रखी है. विकासशील देशों में शुमार भारत और ब्राजील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 50-50 फीसदी का टैरिफ लगाया है. अमेरिका की ये एकतरफा कार्रवाई दोनों देशों को थोड़ा और करीब लेकर आई है. गुरुवार, 7 अगस्त को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिलाया. इसके बाद दोनों में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बातचीत में अमेरिका की एकतरफा टैरिफ वाली कार्रवाई पर भी चर्चा हुई और दोनों देशों के बीच व्यापार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के ‘कसमे-वादे’ भी किए गए.  

मोदी और द सिल्वा ने क्या बातें कीं?

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर प्रणय उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन कॉल में सबसे पहले प्रेसिडेंट लूला और पीएम मोदी ने पिछले महीने 8 जुलाई की पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा को याद किया. इस दौरान मोदी ने ब्राजील दौरे को यादगार और सार्थक बनाने के लिए सिल्वा को धन्यवाद दिया और कहा कि ग्लोबल साउथ देशों के बीच मजबूत और जनता-केंद्रित साझेदारी सभी के लिए लाभकारी है.

दोनों नेताओं ने इसके बाद अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात पर चर्चा की. इस दौरान अमेरिका की ओर से एकतरफा टैरिफ कार्रवाई का भी जिक्र चला. ब्राजील और भारत दुनिया के दो ऐसे देश हैं, जिन पर इस टैरिफ वॉर का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि दुनिया में सभी देशों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए. मतलब बहुपक्षीयता को बढ़ावा देने पर जोर देना चाहिए. 

दोनों ने मौजूदा हालात की चुनौतियों का मिलकर सामना करने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि ब्राजील तथा भारत में आपसी सहयोग और जुड़ाव बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशने चाहिए. इसके लिए राष्ट्रपति सिल्वा को भारत आने का न्योता दिया गया, जो मंजूर भी कर लिया गया. अगले साल की शुरुआत में ब्राजील के राष्ट्रपति भारत आ सकते हैं, जिसकी तैयारियों के मद्देनजर ब्राजील के उपराष्ट्रपति जेराल्डो अल्कमिन इसी साल अक्टूबर में भारत आएंगे. 

Advertisement

उनकी ये यात्रा Trade Monitoring Mechanism की मीटिंग के दौरान होगी. जेराल्डो के साथ ब्राजील के मंत्री और कुछ उद्यमी भी आएंगे, जो व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, खनिज, स्वास्थ्य और डिजिटल सहयोग जैसे मुद्दों पर अपने समकक्षों से बातचीत करेंगे.

इस बातचीत में दोनों नेताओं ने ये भी याद किया कि भारत और ब्राजील के बीच व्यापार को 2030 तक 20 अरब डॉलर से ज्यादा कर देना है. इसके लिए MERCOSUR (दक्षिण अमेरिका का व्यापारिक समूह) और भारत के बीच समझौते का दायरा बढ़ाने पर भी सहमति बनी.

दोनों देशों ने अपनी-अपनी डिजिटल पेमेंट तकनीकों जैसे- ब्राजील के PIX और भारत के UPI पर भी जानकारी आपस में साझा की.

इस बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

राष्ट्रपति लूला से अच्छी बातचीत हुई. ब्राजील दौरे को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. खासकर व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में.

ट्रंप से बात करने से इनकार

दोनों नेताओं की ये बातचीत उस समय हुई है, जब राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद बीते मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि लूला जब चाहें मुझसे बात कर सकते हैं. इस पर राष्ट्रपति लूला ने साफतौर पर कहा था कि वह ट्रंप को कॉल नहीं करेंगे क्योंकि वह बात ही नहीं करना चाहते. इसके बजाय वह मोदी और जिनपिंग को फोन करेंगे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement