अमेरिका में एक खास फ्लेवर (Breast Milk Flavour Ice Cream) वाली आइसक्रीम बिक रही है. इसका टेस्ट कुछ ऐसा है जैसा मां के दूध का होता है. इंटरनेट पर आइसक्रीम के इस फ्लेवर की खूब चर्चा है. अमेरिका की दो कंपनियों ने मिलकर इस आइसक्रीम फ्लेवर को तैयार किया है. एक कंपनी का नाम Frida है जो पेरेंटिंग से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. दूसरी कंपनी का नाम Odd Fellows Ice Cream Company है जो आइसक्रीम बनाती है.
ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर वाली आइसक्रीम आ गई, दावा- खाकर मां के दूध का स्वाद याद आ जाएगा
Frida और Odd Fellows Ice Cream ने साथ में कोलैब करके Breast Flavor Milk Ice Cream बनाई है. कंपनी का दावा है कि इसका फ्लेवर बिल्कुल मां के दूध जैसा है.

दोनों कंपनियों Frida और Odd Fellows Ice Cream ने साथ में कोलैब करके ये आइसक्रीम बनाई है. कंपनी का दावा है कि इसका फ्लेवर बिल्कुल मां के दूध जैसा है. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट भी किया है जिसमें एक मिल्क टैंकर वाला ट्रक दिख रहा है. टैंकर पर 'Breast Milk Ice Cream' लिखा है. इंटरनेट पर ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस आइसक्रीम का फ्लेवर भले मां के दूध जैसा हो, लेकिन असल में इसमें वैसा कुछ नहीं है. Frida, द्वारा जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक इस आइसक्रीम को बनाने में कई सारी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जैसे
- दूध
- हेवी क्रीम
- स्किम मिल्क पाउडर
- डेक्सट्रोज (मक्के या गेंहू से बना चीनी जैसा प्रोडक्ट)
- अंडे की जर्दी
- इन्वर्टेड शुगर
- गुआर गम
- सॉल्टेड कैरमल फ्लेवर
- शहद का सिरप
- पीला रंग (खाने में इस्तेमाल होने वाला)
इसके अलावा भी इसमें कई एडिबल केमिकल्स और चीजें डाली गई हैं जो इसे बिल्कुल मां के दूध जैसे टेस्ट प्रदान करती हैं.
कंपनी अपने प्रचार में कह रही है कि जब आप ये आइसक्रीम खाएंगे तो आपको आपका बचपन याद आ जाएगा. वो वक्त जब आप मां का दूध पिया करते थे. इसी वजह से लोग इस आइसक्रीम को खा रहे हैं. हालांकि कंपनी ने इसका बहुत ही लिमिटेड प्रोडक्शन किया है. कंपनी के मुताबिक इसे खाने पर आपको थोड़ा मीठा, थोड़ा नमकीन, स्मूथ और हल्के से शहद वाला टेस्ट मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस आइसक्रीम का स्टॉक जब तक उपलब्ध है, तब तक Frida की वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है.
वीडियो: अमेरिका से फाइटर जेट F-35 खरीदने से भारत ने किया इनकार, ट्रेड डील पर क्या असर पड़ेगा?