The Lallantop

राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अमेरिका अब क्या बोला, भारत के लोकतंत्र पर बड़ी बात बोली

अमेरिका के प्रवक्ता का पहली बार राहुल पर बयान आया.

post-main-image
राहुल गांधी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (इंडिया टुडे)

राहुल गांधी को लेकर विदेशी मीडिया और नेताओं के बयान लगातार देखे जा रहे हैं. इस बीच राहुल की सांसदी जाने पर अमेरिका का आधिकारिक बयान आया है. अमेरिका के डिप्टी प्रिंसिपल स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-

कानून और न्यायिक स्वतंत्रता का सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है. हम भारत की अदालत में राहुल गांधी के मामले को देख रहे हैं. और हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भारत सरकार के साथ साझा कर चुके हैं.

वेदांत आगे कहते हैं-

भारत के साथ बातचीत में हम लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व, मानवाधिकारों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर देते हैं. क्योंकि यही वह कड़ी है जो दोनों देशों के लोकतंत्र को मजबूत करती है.

राहुल गांधी का बंगला भी छिना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना सरकारी घर खाली करना होगा. 27 मार्च को लोकसभा आवास समिति ने उन्हें नोटिस जारी कर घर खाली करने को कहा. राहुल गांधी का घर दिल्ली के तुगलक रोड पर स्थित है. इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि राहुल 22 अप्रैल, 2023 तक ये बंगला खाली कर दें.

राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' केस में 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. अगले ही दिन 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सांसदी रद्द कर दी थी. इसके बाद उन्हें सांसद के तौर पर मिला सरकारी बंगला भी खाली करने को कह दिया गया है.

कांग्रेस ने कहा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने राहुल गांधी को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर कहा है कि कांग्रेस इन फैसलों से बिल्कुल भी अंचभित नहीं है. आजतक की खबर के मुताबिक चिदंबरम ने कहा कि सबकुछ प्लैनिंग के तहत किया जा रहा है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का कोई भी ऐसा केस नहीं देखा अधिकतम सजा सुनाई गई हो.

चिदंबरम ने कहा कि राहुल गांधी की सांसदी रद्द करना कानून के मुताबिक नहीं है. ये फैसला राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष या चुनाव आयोग द्वारा नहीं लिया गया है. ये फैसला एक अथॉरिटी यानी लोकसभा सचिवालय ने लिया है.

वीडियो: राहुल गांधी की सांसदी जाने पर विदेशी मीडिया में क्या-क्या छपा?