The Lallantop

'नाच मेरे कैदी, तुझे मजा मिलेगा, कहां जेलरसाब तुम्हें ऐसा मिलेगा'

कैदी, जेलर साथ में नाचके फिरकी हो लिए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आजादी की वैल्यू वो समझते हैं, जो कैद में हैं. कितना बेफिक्री से भरा है हर साल 15 अगस्त का आना. या ये कहें रोज सुबह और रात का आना. क्रांतिकारियों, फ्रीडम फाइटर्स की मेहनत हमको आजादी वाला गिफ्ट दे गई. अगर यहां 'हम' में हम पाकिस्तान को भी शामिल कर लें, तो फैक्चुअली कोई क्या ही परहेज करेगा. 14 अगस्त पाकिस्तान का हैप्पी बर्थडे. 15 अगस्त हमें आजादी मिले. घड़ी में 12 बजने से इधर और उधर दो मुल्क बन गए, जो पहले एक थे. खैर, इस शायद बोरिंग सी लगने वाली बात को साइड करते हैं. जैसे आज हमने अपना 15 अगस्त मनाया. छतों पर डेक लगाए मेरा रंग दे बसंती चोला सुबह से बज रहा है. आप हम सुन देख ही रहे होंगे. इसलिए हम यहां इंडिया की बात नहीं करेंगे, घड़ी में रात के 12 बजाते हैं. तारीख पलटकर 14 अगस्त कर देते हैं. तारीख हुई 14 अगस्त. यानी पाकिस्ता का हैप्पी बर्थडे. पाकिस्तान भी हमारी ही तरह हर साल इंडिपेंडेंस डे मनाता है.  पाकिस्तान में बाहर के लोग कैसा आजादी दिवस मनाते हैं, ये आप टीवी चैनलों में शायद देख ही चुके होंगे, हम यहां उनका आजादी मनाने का तरीखा दिखाएंगे, जो कैद में हैं. पाकिस्तान की जेलों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कराची की लांधी जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल में तैनात पुलिसवाले, कैदी साथ में नाच रहे हैं. इन्हें नाचते हुए देख अच्छा लगता है, शायद यही वजह है कि वीडियो वायरल हो गया. और ये डांस पिरोगिराम  अचानक से  नहीं होने लगा. बाकायदा जेल मैनेजमेंट ने पहले से सब सेट कर रखा था. बहुत छोटा सा वीडियो है. आपका नेट पैक और वक्त दोनों ही कम लगेंगे. फटाफट देख लो. अच्छा लगे तो शेयर कर देना. वरना.... आजादी मुबारक तो हइये है. :) http://www.dailymotion.com/video/x4ooxj1_prisoners-of-malir-jail-celebrate-independence-day_news  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement