The Lallantop

क्या लालू के 12वीं तक पढ़े बेटे तेज प्रताप को डॉक्टरेट की डिग्री मिल गई है?

सोशल मीडिया ने तक्षशिला यूनिवर्सिटी से डिग्री दिलाई है.

Advertisement
post-main-image
इस पोस्ट को करीब 4.5 हजार लोगों ने शेयर कर दिया है.
सोशल मीडिया को बंदर के हाथ में उस्तरा कहना कभी कभी सटीक लगता है. वो इसलिए क्योंकि यहां आई जानकारियों को अपनी सहूलियत के हिसाब से यूं तोड़ा मरोड़ा जा रहा है कि विश्वसनीयता नाम की कोई चीज रह नहीं गई है. सोशल मीडिया पर इन दिनों तेज प्रताप सिंह की खूब चर्चा है. बिहार में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप पहले बिहार के स्वास्थय मंत्री बने, फिर शादी हुई और अब अपनी ही पार्टी में विद्रोह के लिए सुर्खियों में आए. मगर अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर चल रही है. इसमें तेज प्रताप किसी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में डिग्री देते दिख रहै हैं. अलग अलग फेसबुक पोस्ट में लिखा जा रहा है कि तेज प्रताप जो खुद 10वीं फेल हैं, उन्हें बिहार की तक्षशिला यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री मिली है. उन्हें डॉ. तेज प्रताप लिखा जा रहा है. साथ में तंज कसते हुए लिखा है कि ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है. ये पोस्ट करीब साढ़े चार हजार लोग शेयर कर चुके हैं. pic हैरानी की बात ये कि ये पोस्ट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के फैन पेज से शेयर हो रही है. अब जानते हैं इसकी सच्चाई. पहली बात तो ये कि इस फोटो में तेज प्रताप डिग्री ले नहीं दे रहे हैं. ये फोटो फरवरी 2017 की है. जब तेज प्रताप बिहार के स्वास्थय मंत्री थे उस वक्त पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS)के एनुअल कॉन्वोकेशन में वो बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे. यहां वो MBBS स्टूडेंट्स को डिग्री देते दिख रहे हैं. इस वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को बिहार की तक्षशिला यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट डिग्री दी है जो कि तथ्यात्मक रूप से भी गलत है. तक्षशिला यूनिवर्सिटी पाकिस्तान के पंजाब में आती है. साथ ही तेज प्रताप के चुनावी हलफनामों में उनकी एजुकेशन 12 वीं कक्षा तक बताई गई है. तेज प्रताप के बयानों या बतौर मंत्री लिए गए निर्णयों की आलोचना होनी चाहिए. हर राजनेता के साथ ऐसा होना चाहिए. मगर कहीं की तस्वीर कहीं दिखाने और तथ्यात्मक तौर पर गलत जानकारियां देने वालों से बचना जरूरी है.
Also Read

गूगल के इंजीनियर को भीड़ ने पीटकर मार डाला, वजह एक वायरल मैसेज था

Advertisement

बुराड़ी में 11 की मौत के बाद अब झारखंड के एक परिवार के 6 लोगों की लाश मिली

12 घंटे तक मॉडल को बनाए रखा बंधक, फिर पुलिस के इस वादे पर माना लड़का

Advertisement
Advertisement