साल 2011 में फिल्म आई Fast Five. इसे लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म में कार और पैसों की चोरी करते हुए दिखाया गया है. फिल्म के आखिरी सीन में चोरों का गैंग पैसे चुराने के लिए पूरी तिजोरी को चेन से बांधकर खींच ले जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के सीकर जिले में देखने को मिला. फर्क बस इतना था कि वहां तिजोरी थी. यहां स्टेट बैंक का ATM था. ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार चोरों ने फिल्मी स्टाइल में पूरी ATM मशीन ही उखाड़ ली. आरोप है कि चोरों ने गार्ड को बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई भी की. इस घटना का CCTV वीडियो वायरल है.
गार्ड के हाथ-पैर बांधे, बिजली काटी और SBI का ATM उखाड़ ले गए चोर, अंदर 18 लाख कैश था
राजस्थान में चोरों ने SBI बैंक के ATM मशीन को ही उखाड़ ले गए. बताया जा रहा है कि ATM मशीन में 18 लाख रुपये कैश था.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सीकर जिले के अजीतगढ़ की है. यहां पर लगे SBI बैंक के ATM को छह चोरों ने उखाड़ कर ले गए. बताया जा रहा है कि ATM मशीन में 18 लाख रुपये कैश था. रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब 2 बजे आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान ATM में मौजूद गार्ड के साथ जमकर मारपीट की गई. फिर आरोपियों ने गार्ड के हाथ-पैर बांध दिए.
रिपोर्ट के मुताबिक गार्ड के शोर मचाने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीटा. और उसका मुंह बंद कर दिया. इसके बाद ATM मशीन और उसके रूम की बिजली सप्लाई काट दी गई. वहीं CCTV कैमरों का तार भी काट दिया गया. इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि गमछे से मुंह ढंके चोर ATM के कमरे में घुसते हैं. वे अपने हाथ में प्लास लिए भी नजर आते हैं. एक चोर बाहर से ही सामान देता दिखता है. इसके बाद तार और अन्य सामान से ATM मशीन को बांधकर उखाड़ देते हैं. कई चोर फिंगरप्रिंट से बचने के लिए हाथों में दस्ताने पहने नजर आते हैं. महज 14 मिनट में चोर इस चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
आरोप है भागते समय बदमाशों ने गार्ड का मोबाइल फोन भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद CCTV वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई हैं. जो अलग-अलग एंगल से छानबीन कर रही हैं.
ATM के गार्ड गजेंद्र सिंह ने बताया,
"तीन लोग ATM के अंदर घुसे. पहले मुझे लगा कि शायद कस्टमर हैं. पैसे निकालने आए होंगे. लेकिन तीनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. मुझे कुछ समझ आता, उससे पहले ही उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. मुझे अंदर ही धकेल दिया, मुंह बांध दिया और पीछे से मेरे हाथ भी रस्सी से बांध दिए. फिर लोहे की सरिया से मेरे चेहरे पर मारा और जमीन पर पटक दिया. मैं कुछ कर ही नहीं पाया, मौका ही नहीं मिला बाहर निकलने का."
सीकर जिले के डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह खुद घटनास्थल का मुआयना कर चुके हैं. मामले में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जिस गाड़ी का इस्तेमाल वारदात में किया गया था, उसकी पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. अब तक की जांच में सामने आया है कि इस वारदात को छह आरोपियों ने अंजाम दिया है. हालांकि, जांच अभी जारी है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है.
वीडियो: विकास दुबे एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों से वापस मांग रहे इलाज के पैसे, वरना सैलरी से काटेंगे