The Lallantop

'हमारे लिए बैड लक...' ब्रूक ने गिल पर कसा तंज, ऐसा जवाब मिला जो कभी सोचा भी नहीं होगा!

Shubman Gill और ऋषभ पंत की बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई जिसका वीडियो ब्रॉडकास्टर्स ने शेयर किया. हैरी ब्रूक की स्लेजिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसका गिल ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी इंग्लैंड में कमाल कर रही हैं. (Photo-PTI)

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगाया है. पंत ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया, वहीं दूसरे मैच में गिल ने भी यही कमाल कर दिया. दोनों की बल्लेबाजी तो फैंस का मनोरंजन कर ही रही है, स्टंप माइक पर दोनों की बयानबाजी भी काफी दिलचस्प है और फैंस को बहुत पसंद भी आ रही है. इसके अलावा हैरी ब्रूक का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भारतीय कप्तान को स्लेज कर रहे थे. 

Advertisement

भारत की पारी के दौरान ही हैरी ब्रूक कप्तान शुभमन गिल को स्लेज करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा,

शुभमन कल बारिश होने वाली है. 450 पर पारी घोषित करोगे. हाफ डे होगा कल.

Advertisement

शुभमन गिल ने जवाब देते हुए कहा,

ये हमारे लिए बैड लक है.

ब्रूक ने इसके बाद शुभमन गिल को ड्रॉ का विकल्प लेने को कहा. इस बात का गिल ने कोई जवाब नहीं दिया. ब्रूक ने इससे पहले भी भारतीय टीम को लेकर तंज भरा बयान दिया था. उन्होंने कहा था,

Advertisement

दुनिया में हर कोई जानता है कि वे हमें जो भी लक्ष्य देंगे, हम उसका पीछा करने की कोशिश करेंगे. हमारे सामने स्पष्ट रूप से एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम शुरुआत में ही कुछ विकेट लेने की कोशिश करेंगे और उन्हें दबाव में लाएंगे.

पंत ने स्मिथ को दिया जवाब

वहीं, पंत और जेमी स्मिथ के बीच भी मैदान पर बैंटर देखने को मिला. स्मिथ ने इस दौरान पंत पर तंज कसा, जिसका उन्होंने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. स्मिथ ने पंत से कहा,

सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 55 बॉल्स में है. आप इसे तोड़ सकते हो.

पंत ने इसके जवाब में कहा,

मुझे रिकॉर्ड्स का लालच नहीं है. अगर बन गया तो ठीक है, नहीं बना तो कोई बात नहीं.

उनका जवाब सुनकर स्मिथ चुप हो गए.

पंत-गिल की मजेदार बातचीत

भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत और गिल साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे. पंत ने यहां शोएब बशीर की जमकर कुटाई की. इस दौरान वो बशीर की एक गेंद पर शॉट मिस कर गए. शुभमन गिल ने यह देखा और पंत को सीधा खेलने की सलाह दी. इसके बाद जो पंत ने कहा वो स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया. गिल की बात सुनकर पंत ने कहा,

तूने बोला नीचे मारने, इसलिए मैं नीचे देख रहा था. अब सीधे से ही खेलूंगा.

शुभमन गिल ने बल्ले से दिया जवाब

 गिल ने अपनी पारी से पूरी इंग्लैंड टीम को जवाब दे दिया. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में  161 रन की पारी खेली. मैच की पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए और दूसरी पारी में अब तक शतक जड़ चुके हैं. यानी अब तक कुल 369 रन बना चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जो उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था.  गिल ने इस पारी के साथ और कई रिकॉर्ड कायम किए. 

भारत ने 427 पर घोषित कर दी पारी

भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड को 608 का लक्ष्य दिया. रविंद्र जडेजा ने 69, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल 55 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और शोएब बशीर ने 2-2, वहीं जो रूट और ब्रायडन कार्स ने 1-1 विकेट लिया. 

वीडियो: शुभमन गिल की डबल सेंचुरी से भी उनके पिता का मन भरा नहीं, क्या शिकायत कर दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement