The Lallantop

सैनिटरी पैड के अंदर राहुल गांधी की फोटो? वीडियो शेयर करने से पहले सच्चाई जान लें

Bihar में Congress महिलाओं को सैनिटरी पैड्स बांट रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि Sanitary Pad के पैकेट के अलावा अंदर पैड पर भी Rahul Gandhi की फोटो है. कांग्रेस ने इस फोटो की सच्चाई बताई है.

Advertisement
post-main-image
सेनेटरी पैड पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की फोटो छपी होने का दावा. (X)

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए तमाम पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस ने महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए सैनिटरी पैड्स बांटने का कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेस पूरे बिहार में 5 लाख सैनिटरी पैड्स बांट रही है. सैनिटरी पैड्स के पैकेट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो छपी है. इतना तो ठीक था, लेकिन मामला तब गरमाया, जब पैकेट के अंदर सैनिटरी पैड पर भी राहुल गांधी की फोटो छपी होने का दावा किया जाने लगा.

Advertisement

सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो होने की बात सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई. लोग इसे लेकर कांग्रेस की काफी अलोचना करने लगे. मामला ज्यादा बढ़ा तो कांग्रेस ने सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो को लेकर एक वीडियो जारी किया.

कांग्रेस ने शनिवार, 5 जुलाई को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा हैं. इस पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा,

Advertisement

"सैनिटरी पैड को लेकर झूठ बोल रही BJP. सच जान लीजिए."

अब कांग्रेस ने जो सच बताया उसमें पार्टी ने दावा किया कि जिस वीडियो में सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छपी होने की बात कही जा रही है, वो फर्जी है. कांग्रेस ने कहा कि सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छपी होने में कोई सच्चाई नहीं है. कांग्रेस के मुताबिक, इस दावे से जुड़े वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वे फेक हैं.

Advertisement

अलका लांबा ने भी इस वीडियो में कहा,

"अगर आप पैड देखेंगे... पैड पर कहीं किसी की तस्वीर नहीं है."

कांग्रेस ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा है,

"BJP और उनके लोग एक फेक वीडियो चला रहे हैं, जिसमें राहुल गांधी जी की फोटो एक सैनिटरी पैड पर लगी हुई है. यह पूरी तरह से फेक है. इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. BJP नफरत में इतना गिर गई कि उन्होंने बहन-बेटियों को भी नहीं बख्शा... शर्मनाक"

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत इस वीडियो में कहती हैं,

"शायद BJP ने भी मोदी जी की फोटो सैनिटरी पैड के पैकेट पर छापकर बांटे थे. तो राहुल गांधी जी की फोटो सैनिटरी पैड के पैकेट पर छप रही है, तो इतना क्यों बौखला रहे हैं भाजपाई. क्या ये नहीं चाहते हमारी बहनों के पास सुरक्षित पैड्स पहुंचें? क्या ये नहीं चाहते कि हमारी बहनों की उम्र बढ़े? क्या ये नहीं चाहते कि लड़कियों को स्वच्छ साफ ऑप्शंस मिले? आपके घर में बहन-बेटियां नहीं हैं क्या? जो फेक वीडियो राहुल गांधी की फोटो के साथ सैनिटरी पैड पर फैलाया जा रहा है, उसका तो खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा, क्योंकि कानूनी कार्रवाई तो होगी."

कांग्रेस ने फेक वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Ratan Ranjan Fake Video
एक्स पर रतन रंजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग. (X @rahulraip_inc)

दरअसल, एक्स पर यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि कथित फेक वीडियो रतन रंजन (@RatanRanjan_) नामक एक्स यूजर ने एक पोस्ट में अपलोड किया है. अब ये पोस्ट डिलीट हो गया है. हालांकि, ‘दी लल्लनटॉप’ किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसी वीडियो को लेकर एक्स पर लोग रतन रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Ratan Ranjan Rahul Gandhi
एक्स यूजर ने रतन रंजन पर लगाया आरोप. (X @mohitlaws)

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सैनिटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो की आलोचना की थी. 4 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा,

“सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर बिहार की महिलाओं का अपमान! कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है! बिहार की महिलाएं कांग्रेस आरजेडी को सबक सिखाएंगी.”

Pradeep Bhandari Post
प्रदीप भंडारी का पोस्ट. (X @pradip103)

भारत के हालिया चुनावों में महिला मतदाताओं का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. वे चुनावी नतीजों को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही हैं. अब सरकार के गठन में महिलाओं का योगदान निर्णायक है. इस कड़ी में कांग्रेस और आरजेडी वाले विपक्षी महागठबंधन ने सत्ता में आने पर 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये महीना ट्रांसफर करने का वादा किया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-बीजेपी सरकार ने 2 करोड़ महिलाओं से जुड़ने के लिए गांव-गांव में 'महिला संवाद' कार्यक्रम शुरू किया है.

वीडियो: नेतानगरी: क्या संविधान बदलना चाहता है RSS? पीएम मोदी पर राहुल गांधी के आरोप कितने सही हैं?

Advertisement