The Lallantop

कौन है नित्यानंद की शिष्या विजयप्रिया, जिसने UN में भारत पर साजिश का आरोप लगाया है?

नित्यानंद ने UN की मीटिंग में विजयप्रिया के हिस्सा लेने की तस्वीर डाली थी.

post-main-image
UN के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली विजयप्रिया और नित्यानंद. (फोटो: फेसबुक)

भारत में रेप के आरोप का सामना कर रहे भगोड़े नित्यानंद ने 25 फरवरी को एक ट्वीट किया था. ट्वीट के मुताबिक, नित्यानंद के 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा (USK)' की सदस्य ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. बता दें कि नित्यानंद (Nithyananda) ने कुछ साल पहले अपना एक स्वतंत्र राष्ट्र ‘कैलासा’ बनाने की बात कही थी. अब नित्यानंद ने उसी कथित राष्ट्र 'कैलासा' के प्रतिनिधियों के UN की मीटिंग में हिस्सा लेने की जानकारी दी है.

नित्यानंद ने ट्वीट किया था,

UN जेनेवा में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा (USK). जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों और सतत विकास पर चर्चा में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा ने हिस्सा लिया.

ट्वीट के साथ नित्यानंद ने एक महिला की तस्वीर शेयर की. सिर पर जटा, ललाट पर टीका, गले में रुद्राक्ष की बड़ी सी माला और गेरुआ वस्त्र पहने एक महिला. इस महिला ने संयुक्त राष्ट्र के जेनेवा दफ्तर में अंग्रेजी भाषा में महिला समानता और हिंदुत्व पर भाषण दिया था. इस महिला ने खुद को 'कैलासा' का प्रतिनिधि बताया था.

कौन है विजयप्रिया नित्यानंद?

संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में हिस्सा लेने वाली 'कैलासा' की कथित प्रतिनिधि ने अपना का नाम विजयप्रिया नित्यानंद बताया. कैलासा के फेसबुक अकाउंट पर भी विजयप्रिया नित्यानंद को संयुक्त राष्ट्र में कैलासा की 'स्थाई राजदूत' बताया गया है.

KAILASA delegation at UN
UN में विजयप्रिया नित्यानंद (दाएं से दूसरी) अपने सहयोगियों के साथ (फोटो- फेसबुक) 

स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में 22 फरवरी को हुई संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में 'कैलासा' की ओर से विजयप्रिया नित्यानंद के अलावा 5 और महिलाएं शामिल हुई थीं. संयुक्त राष्ट्र में विजयप्रिया ने कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, UN की मीटिंग में विजयप्रिया ने भारत पर साजिश करने का आरोप लगाया है. विजयप्रिया ने नित्यानंद को हिंदू धर्म का 'सर्वोच्च गुरु' बताया और आरोप लगाया कि नित्यानंद को सताया जा रहा है.

विजयप्रिया नित्यानंद के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, वो अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रहती है. नित्यानंद के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो में विजयप्रिया नित्यानंद ने भारत से फरार नित्यानंद को अपना गुरु बताया है. नमस्कार की जगह नित्यानंदम से संबोधन करने वाली विजयप्रिया ने कहा कि उनके गुरु ने उनके लिए काफी कुछ किया है. 

ये भी पढ़ें- भगोड़े नित्यानंद ने UN में भाषण का फ़ोटो डाला, लोगों ने कमेंट में सेक्स कांड का वीडियो दिखा दिया!

वीडियो: रेप के आरोपी बाबा नित्यानंद ने हिंदू राष्ट्र कैलाशा बना लिया है