The Lallantop

DMDK पार्टी के चीफ और एक्टर विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव पाए गए थे

DMDK के संस्थापक और जाने-माने तमिल अभिनेता Vijayakanth का चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया है

Advertisement
post-main-image
चेन्नई के MIOT अस्पताल में विजयकांत भर्ती थे

कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है. वो एक अभिनेता, राजनेता और तमिलनाडु की डीएमडीके पार्टी के प्रमुख थे. गुरूवार, 28 दिसंबर की सुबह उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले दिनों उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. कुछ घंटों से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था (DMDK chief Vijayakanth dies).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विजयकांत चेन्नई के MIOT अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है,

'निमोनिया के कारण भर्ती होने के बाद कैप्टन विजयकांत वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. मेडिकल स्टाफ के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर, 2023 की सुबह उनका निधन हो गया.'

Advertisement

इससे पहले 26 दिसंबर को DMDK डीएमडीके ने कहा था कि कैप्टन विजयकांत को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वो स्वस्थ हैं और परीक्षण के बाद घर लौट आएंगे. हालांकि, गुरूवार को पार्टी ने कहा कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. विजयकांत 20 नवंबर को भी अस्पताल में भर्ती हुए थे और इसी महीने अस्पताल से घर लौटे थे. विजयकांत का अस्पताल में सांस की बीमारी का इलाज चल रहा था. 

एक्टर विजयकांत तमिलनाडु में छाए हुए थे

DMDK के मुखिया विजयकांत का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा और उन्होंने कई हिट फिल्में दी. उन्होंने 154 फिल्मों में अभिनय किया. फिल्मों के बाद वो राजनीति में आ गए. उन्होंने डीएमडीके की स्थापना की और विरुधाचलम और ऋषिवंडियम निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार विधानसभा पहुंचे.

ये भी पढ़ें:- 'वो यहां टॉयलेट साफ करते हैं', UP-बिहार के लोगों पर DMK सांसद का विवादित बयान

Advertisement

विजयकांत साल 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. उस समय उनका राजनीतिक करियर सबसे चरम पर था. हालांकि, हाल के सालों में सेहत से जुड़ी समस्याओं की वजह से वो राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे.

वीडियो: थलपति विजय की ‘लियो’के लिए तमिलनाडु सरकार ने क्या परमिशन दी है

Advertisement