The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dmk mp dayanidhi maran controv...

'वो यहां टॉयलेट साफ करते हैं', UP-बिहार के लोगों पर DMK सांसद का विवादित बयान, BJP ने घेर लिया

BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'नीतीश कुमार ने राज्य की ऐसी हालत कर दी है, इस कारण बिहार के लोग वहां (तमिलनाडु) जाने को मजबूर हैं'

Advertisement
dmk mp dayanidhi maran controversial statement up bihar toilets bjp rjd tejaswi condemns
DMK सांसद के बयान पर बवाल (फोटो- फेसबुक/PTI)
pic
ज्योति जोशी
24 दिसंबर 2023 (Updated: 25 दिसंबर 2023, 10:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

DMK सांसद दयानिधि मारन ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर विवादित बयान (Dayanidhi Maran Statement on UP Bihar) दिया है. एक वीडियो में वो कह रहे हैं कि यूपी-बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी लोग या तो कंस्ट्रक्शन वर्क करते हैं, या सड़कों और टॉयलेट की सफाई करते हैं. DMK सांसद के इस बयान की क्लिप खूब वायरल हो रही है. वीडियो चार साल पुराना बताया जा रहा है. 

इस क्लिप में उन्हें अंग्रेजी बोलने वालों और हिंदी बोलने वालों की तुलना भी करते सुना जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषी IT कंपनियों में चले जाते हैं जबकि हिंदी वाले छोटी-मोटी नौकरियां करते हैं. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा हुआ है. राजनीतिक पार्टियों की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. 

बीजेपी नेता ले आए लिस्ट!

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ये क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर किए अपने पोस्ट में हाल के कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए INDIA गठबंधन की पार्टियों पर देश के लोगों को बांटने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने INDIA ब्लॉक में शामिल यूपी और बिहार की पार्टियों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने लिखा, 

क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, लालू यादव, कांग्रेस, सपा, अखिलेश यादव सब दिखावा करेंगे कि ऐसा नहीं हो रहा है? वे कब स्टैंड लेंगे? 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पटना से सांसद और बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि DMK नेताओं को बिहार के लोगों का अपमान करना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा,

बिहार के लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की ऐसी हालत के कारण वहां (तमिलनाडु) जाने के लिए मजबूर हैं. 

बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा,

DMK सांसद दयानिधि मारन का कहना है कि UP-बिहार के हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु आते हैं और सड़कें और शौचालय साफ करते हैं. क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव हिंदी भाषी लोगों पर अपने गठबंधन सहयोगी की राय से सहमत हैं? उन्हें साफ करना चाहिए कि DMK और I.N.D.I गठबंधन को हिंदी भाषी बिहारी भाइयों और बहनों से इतनी नफरत क्यों है?

 

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

इस मामले पर बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा,

DMK पार्टी सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है. अगर पार्टी के कोई नेता यूपी और बिहार के लोगों के बारे में कुछ कहते हैं तो ये निंदनीय है. हम इससे सहमत नहीं हैं. यूपी और बिहार के मजदूरों की मांग पूरे देश में है. अगर वो नहीं गए तो लोगों की जिंदगी ठप हो जाएगी. अगर ऐसा कोई बयान सामने आया है तो हम इसकी निंदा करते हैं.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा,

अगर वो कहते कि एक विशेष जाति के लोग नाला साफ कर रहे हैं तो बात समझ में आती कि एक समुदाय के लोग ही नाले की सफाई क्यों करें? सभी दलों के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. ये एक देश है.

ये भी पढ़ें- 'हिंदू मांस तो खाएं, लेकिन ये वाला... ', गिरिराज सिंह ने सलाह दी है

डिप्टी CM ने कहा कि बिहार के लोग दूसरे राज्यों के लोगों का सम्मान करते हैं और यही अपेक्षा भी करते हैं कि बाकी राज्य के लोग भी उनका सम्मान करें. 

वीडियो: IPS विकास वैभव ने अनंत सिंह, मनीष कश्यप, नक्सली, बिहार की राजनीति पर क्या खुलासे किए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement