The Lallantop

14 की मौत, 3300 का रेस्क्यू, केदारनाथ यात्रा रुकी... उत्तराखंड की ऐसी हालत होगी, किसने सोचा था!

Uttarakhand rains: Kedarnath Yatra में रास्ते कटने से कई श्रद्धालु फंसे. अब तक करीब 700 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया. बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

post-main-image
कई जगह सड़क टूटकर बह गई हैं. (Image: social media)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi rain) से लेकर उत्तर और दक्षिण हर जगह से बारिश के कहर की खबरें आ रही हैं. गुरुवार 1 अगस्त, उत्तराखंड में भी (Uttarakhand rain) बारिश से जुड़ी घटनाओं की वजह से 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इनमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं. राज्य के कई पहाड़ी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. केदारनाथ (Kedarnath Yatra) में कई जगह सड़कें कट रही हैं. कई लोगों के लापता होने की खबरें भी आ रही हैं. 

केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे श्रद्धालुओं को बचाया

आज तक की खबर के मुताबिक, केदारनाथ यात्रा में रास्ते कटने से कई श्रद्धालु फंसे थे. करीब 3300 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं इनमें से 700 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया. साथ ही 5000 फूड पैकेट्स भी बांटे गए हैं. इस सब में पीएमओ ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स के चिनूक, एमआई 17 विमान भी रवाना किए गए हैं.

रात भर बारिश से बाढ़ के हालात

उत्तराखंड में कई नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. इस सब में 14 लोगों की जान जाने की बात भी कही जा रही है. साथ ही करीब 10 लोग घायल भी हुए हैं. आपातकालीन परिचालन केंद्र की जानकारी के मुताबिक, हलद्वानी में एक बच्चा बाढ़ में बह गया है. जिसकी तालाश जारी है. 

इधर, केदारनाथ यात्रा में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, लिनचोली, बड़ी लिनचोली, घोड़ापड़ाव और भीमबली में पत्थर गिरे हैं, जिसके चलते रास्ता टूट गया है. 

भीमबली में सड़क बही

भारी बारिश के कारण भीमबली में सड़क का एक हिस्सा बहने की बात भी कही जा रही है, यह गौरीकुंड और केदारनाथ ट्रैक मार्ग पर पड़ता है. भारी बारिश के चलते मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने के चलते, यहां रास्ता बंद हो गया है. 

अब तक लिनचोली और भीमबली से 425 यात्रियों को होलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. साथ ही करीब 1,100 लोग बचाव टीम की मदद से पैदल सोनप्रयाग पहुंचे हैं.  

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार से अब तक देहरादून में 172 mm, रायवाला में 163 mm, हलद्वानी में 140 हरिद्वार के रोशनाबाद में 210 mm बारिश दर्ज की गई है.

इस सब के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं.

वीडियो: केदारनाथ से 228 Kg सोना गायब होने के आरोप पर मंदिर समिति अध्यक्ष का शंकराचार्य को जवाब