उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri Garhwal District) में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां बारात लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अब तक हादसे का शिकार हुए 6 बारातियों को अस्पताल ले जाया गया है.
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 50 बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, SDRF की टीमें रवाना
6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. रात की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है.

आजतक से जुड़े विकास वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार, 4 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे घटी. सूत्रों के मुताबिक, बारातियों से भरी बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी. जब ये बस पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र के सिमड़ी गांव के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस खाई में बस गिरी वो करीब 500 मीटर गहरी हो सकती है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात का समय और खाई ज्यादा गहरी होने की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किल आ रही है.
SDRF की टीमें रवानाहादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और SDM स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. SDRF को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें रवाना कर दी गई हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख जताया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा,
'पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट यात्रियों को ले जा रही बस के खाई में गिरने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है, जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं.'
घटना को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि घटनास्थल के लिए बचाव और राहत कार्य से जुड़ी टीमें रवाना कर दी गई हैं. इधर स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
वीडियो देखें : उत्तराखंड अंकिता मर्डर में BJP नेता के बेटे का नाम क्यों, पूरी कहानी