उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder Case) मामले में अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आ गई है. आजतक से जुड़े अंकित शर्मा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अंकिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. ये निशान अंकिता की उंगलियों, हाथों और पीठ पर पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. हालांकि, पोस्टमार्टम में अंकिता के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी एहतियातन सैंपल फोरेंसिक टीम को भेजे गए हैं. अब इस आगे की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जाएगी.
अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पता चल गई!
पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा, परोसा जाता था हिरणों का मांस, सीगों से बनाया जाता था भस्म!

आजतक से जुड़े अंकित शर्मा के मुताबिक, उत्तराखंड के जिस वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थीं, उसे लेकर एक और बड़ा दावा किया जा रहा है. इस दावे से उत्तराखंड के वन विभाग में हड़कंप मचा गया है. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट के लोग हिरण और अन्य जंगली जानवरों का शिकार करते थे. इसके बाद इन जानवरों का मांस रिजॉर्ट में होने वाली पार्टियों में परोसा जाता था. जबकि जानवरों के सींगों का इस्तेमाल भस्म बनाने के लिए किया जाता था.

सूत्रों के मुताबिक, रिजॉर्ट में एक बड़ा पिंजरा भी मौजूद है. इसमें जंगल से पकड़कर लाए गए हिरण और अन्य जंगली जानवरों को रखा जाता था. जंगली जानवरों को लेकर हुए इस बड़े खुलासे के बाद उत्तराखंड़ पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. ऋषिकेश पुलिस अब इस मामले की भी जांच में जुट गई है.
बता दें कि बीते हफ्ते ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद किया गया था. मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों पर अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर मारने का आरोप है. तीनों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
वीडियो देखें : ध्रुव राठी लल्लनटॉप पर बता गए, डिलीटेड वीडियो में पाकिस्तान से जुड़ा क्या था?