The Lallantop

'वाल्मिकी ने क्या किया फिर...', रणबीर की 'रामायण' के राइटर को जनता ने सुना दिया

रणबीर कपूर और यश की 'रामायण पार्ट वन' के राइटर पर जनता भड़क गई.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर की 'रामायण' का पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगा.

Ramayana: Part 1 के टीज़र को जनता पसंद कर रही है. प्रभास की 'आदिपुरुष' से जो निराशा हुई थी, 'रामायण' का टीज़र देखकर अब ऑडियंस संतुष्ट है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ग्राफिक्स, VFX की चर्चा हो रही है. मगर एक चीज़ है, जिससे जनता खुश नहीं है. लोग मेकर्स को ट्रोल भी कर रहे हैं. वजह है फिल्म के राइटर Shridhar Raghavan. लोगों का कहना है कि अगर 'रामायण' को श्रीधर ने लिखा तो वाल्मिकी ने क्या किया था?

Advertisement

रामायण, हिंदू धर्म के प्राचीन गंथ्रों में से एक है. रामायण के वैसे तो कई वर्जन्स हैं. मगर महर्षि वाल्मिकी की लिखी रामायण की सबसे ज़्यादा मान्यता है. अब रणबीर और यश की 'रामायण' के टीज़र में बाकी सारे क्रेडिट्स के साथ राइटिंग का क्रेडिट भी दिया गया. जिसमें श्रीधर राघवन का नाम लिखा दिखाई देता है. बस पब्लिक अब इसी बात के लिए श्रीधर और मेकर्स दोनों को ट्रोल कर रही है.

एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

''श्रीधर राघवन खुद को 'रामायण' का राइटर बता रहे हैं, ये तो बिल्कुल वही बात हो गई कि कोई इंडियन खुद को कॉकेशियन कहे या कोई होमियोपैथ खुद को डॉक्टर कहे.''

एक ने लिखा,

''सिर्फ एक ही बंदा इस फिल्म को बिगाड़ सकता है, और वो है इसका राइटर, श्रीधर राघवन.''

Advertisement

एक तो 'आदिपुरुष' के राइटर मनोज मुंतशिर को इस चर्चा में घसीट लाए. लिखा,

''हमें वाल्मिकी से पहले श्रीधर राघवन को क्रेडिट देने का विचार पसंद तो नहीं आया. मगर ईमानदारी से कहें तो मनोज मुंतशिर की तुलना में ये एक अपग्रेड है.''

एक ने लिखा,

''भाई वाल्मिकी का क्या हुआ?''

वैसे जब से 'रामायण' का टीज़र आया है इसकी तुलना 'आदिपुरुष' से की जा रही है. लोग इसके टाइटल प्लेट पर भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. रणबीर के राम बनने को भी लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर स्क्रीन पर बहुत अच्छी तरीके से राम का रोल निभाएंगे. तो कुछ का कहना है कि उनकी जगह राम चरण को कास्ट किया जाना चाहिए था.

ख़ैर, श्रीधर की बात करें तो 'रामायण' से पहले वो 'खाकी', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों को लिख चुके  हैं. ये सारी ही फिल्में बिग बजट और बड़े स्केल की थीं. 'रामायण' में भी श्रीधर ने कुछ अपना टच डाला ही होगी. मेकर्स ओरिजनल स्टोरी के साथ छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेंगे. इसलिए ये देखना होगा कि श्रीधर ने फिल्म में क्या कुछ नया किया है.

वीडियो: यश की Toxic ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर का पूरा समीकरण हिला दिया

Advertisement