The Lallantop

बॉस को आया ऐसा गुस्सा, छाती पर बैठकर पीटा, महिला कर्मचारी की मौत हो गई

महिला कर्मचारी जेसिका और उसकी मैनेजर के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मैनेजर ने जेसिका के ऊपर हिंसक हमला कर दिया. इस दौरान उसने जेसिका के बाल खींचे और अपने पूरे वजन के साथ उसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर बैठ गई. फिर क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
ऑक्सीजन की कमी की वजह से जेसिका को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया(फोटो: फेसबुक)

ऑफिस में मैनेजर और कर्मचारी के बीच बहस होना आम बात है. यहां तक तो ठीक भी है. लेकिन कभी-कभी ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि नौबत हाथापाई तक पहुंच जाती है. ऐसे ही एक मामले में एक महिला कर्मचारी की जान चली गई. जब हाथापाई के दौरान मैनेजर, महिला कर्मचारी के ऊपर बैठ गई. जिससे उसका दम घुट गया और मौत हो गई.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल की जेसिका मैकलॉघलिन (Jessica McLaughlin) कैलिफोर्निया में 7-इलेवन में काम करती थी. 24 जून को जेसिका और उसकी मैनेजर के बीच बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ गई कि मैनेजर ने जेसिका के ऊपर हिंसक हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के दौरान मैनेजर ने जेसिका के बाल खींचे और अपने पूरे वजन के साथ उसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर बैठ गई, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

मृतका के भाई सीन मैकलॉघलिन ने बताया, “उसने उसे नीचे दबाया, उसके ऊपर बैठी रही और उसे सांस नहीं लेने दी.” इसके बाद दूसरे कर्मचारियों ने हमलावर महिला को जेसिका के ऊपर से हटाने की कोशिश की. लेकिन आरोपी महिला ने पलटकर उन पर भी हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक, साथ काम करने वाले कर्मचारी जब जेसिका को CPR दे रहे थे तो मैनेजर ने कथित तौर पर ऑफिस में जाकर CCTV फुटेज मिटाने की कोशिश की. इसके बाद वह फरार हो गई.

Advertisement

जेसिका बेहोश हो गई और इसके बाद वो कभी होश में नही आई. रिपोर्ट के मुताबिक, उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. हमले के कुछ दिनों बाद ही उसके परिवार ने उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने का फैसला लिया और बुधवार, 2 जुलाई को उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पहले नौकरी से निकाला, फिर नई नौकरी खोजने में मदद, इंटरनेट बोला ‘बॉस हो तो ऐसा’

पुलिस अभी भी आरोपी मैनेजर की तलाश कर रही है और जांच जारी है. वहीं, 7-इलेवन ने एक बयान जारी कर कहा कि आरोपी मैनेजर को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही वे जांच में पुलिस के साथ पूरा सहयोग करना जारी रखेंगे.

Advertisement

वीडियो: कंपनी के CEO ने पहले 70 लोगों को नौकरी से निकाला, फिर कुछ ऐसा किया कि सब बोले- ‘बॉस हो तो ऐसा…’

Advertisement