उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 3 अगस्त को देर रात एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश मिश्रा है. और वे अरांव पुलिस स्टेशन में तैनात थे. यूपी तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश मिश्रा एक मामले में जांच के लिए एक गांव में गए थे. यहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
यूपी में दरोगा को बीच रास्ते गोली मार दी, मौत हो गई, एक केस की जांच कर वापस लौट रहे थे
केस की जांच के बाद बाइक से वापस आ रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, पुलिस को क्या पता चला?
.webp?width=360)
गोली दिनेश मिश्रा की गर्दन पर लगी. उन्हें तुरंत गंभीर हालत में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी किया है. जिले के SP आशीष तिवारी ने बताया,
"यह घटना तब हुई जब अरांव पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा चंद्रपुरा गांव से लौट रहे थे. वे यहां दहेज के मामले में जांच करने के लिए गए थे. उनके साथ एक व्यक्ति और था. सब इंस्पेक्टर खुद बाइक चला रहे थे. गांव से लौटते समय एक सुनसान इलाके में उन पर गोली चलाई गई. वो उनके गले में दायीं तरफ लगी."
SP आशीष तिवारी ने आगे बताया,
"गोली लगने से सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा की मौत हो गई है. हम घटना की जांच कर रहे हैं. इसके लिए कई टीमें बना दी गई हैं. हम जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे."
रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश मिश्रा आगरा के कालिंदी विहार में रहते थे. फिलहाल वे अरांव थाने की चंद्रपुरा चौकी के प्रभारी थे. 3 अगस्त को वे पीथेपुर गांव में एक दहेज हत्या के मामले में विवेचना करने गए थे. उनके साथ बाइक पर धीरज शर्मा नाम का शख्स बैठा था. वे पीथेपुर से चंद्रपुरा की तरफ आ रहे थे. इस रास्ते के बीच में जंगल पड़ता है. यहीं उन पर हमला हुआ.
वीडियो: फिरोज़ाबाद में बाइक चोरी करने वाले गैंग का पता चला, तो पुलिस ने पत्रकारों से क्या कहा?