The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप की अब पुतिन को धमकी, "यूक्रेन से समझौता करो वर्ना..."

राष्ट्रपति बनने के बाद Donald Trump एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने को कहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रूस ने यूक्रेन से समझौता नहीं किया तो उसके टैरिफ में बढ़ोत्तरी और प्रतिबंध झेलने होंगे.

post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकने को कहा. (तस्वीर:रॉयटर्स)

डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही एक के बाद एक फैसले लेते जा रहे हैं. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन से समझौता नहीं किया तो उसके टैरिफ में बढ़ोत्तरी और प्रतिबंध झेलने होंगे.

‘डील करो वर्ना परिणाम भुगतो’

डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “अगर हम जल्द ही ‘डील’ नहीं करते हैं तो मेरे पास रूस द्वारा अमेरिका और विभिन्न देशों को बेची जाने वाली किसी भी चीज़ पर उच्च स्तर के टैक्स, टैरिफ और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचेगा.”

ट्रंप ने आगे लिखा कि वे रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते और राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनके हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. उनका कहना है कि पुतिन एक ऐसे नेता हैं जिसकी उन्होंने पहले काफी तारीफ की है. नए राष्ट्रपति ने आगे लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन अभी समझौता करें और इस मूर्खतापूर्ण युद्ध को रोकें! जोकि बद से बदतर होता जा रहा है."

यह भी पढ़ें:डॉनल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पद की शपथ लेते ही बोले- 'अब ये नहीं होगा...'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कड़ा रुख अपनाया

ट्रंप ने 22 जनवरी को व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी रूस को लेकर सख्त लहजे में बात की थी. उन्होंने कहा कि इसकी बहुत संभावना है कि अगर पुतिन समझौता नहीं करते तो वे अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएंगे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को हथियार भेजे थे. इसको लेकर ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या वे बाइडन की इस नीति को जारी रखेंगे? ट्रंप ने इस बारे में कहा, “हम उस पर विचार कर रहे हैं. हम यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात कर रहे हैं और हम बहुत जल्द राष्ट्रपति पुतिन से बात करने जा रहे हैं."

डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने से पहले ही यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पुतिन ‘डील’ नहीं करके रूस को बर्बाद कर रहे हैं. ट्रंप के मुताबिक जेलेंस्की ने उनसे कहा था कि वे युद्ध खत्म करने के लिए शांति समझौता चाहते हैं.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश, शेख हसीना का प्रत्यर्पण क्यों चाहता है? क्या भारत, शेख हसीना को वापस भेजेगा?