The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • donald trump takes oath of us president

डॉनल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पद की शपथ लेते ही बोले- 'अब ये नहीं होगा...'

Donald Trump ने शपथ के लिए अपनी मां की दी हुई बाइबल के अलावा एक और बाइबल का इस्तेमाल किया जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने इस्तेमाल किया था.

Advertisement
donald trump takes oath of us president
डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
20 जनवरी 2025 (Updated: 20 जनवरी 2025, 11:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ (Donald Trump takes Oath) ले ली है. उन्होंने बाइबल को साक्षी मानकर शपथ ली. इसके लिए उन्होंने अपनी मां की दी हुई बाइबल के अलावा एक और बाइबल का इस्तेमाल किया जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने इस्तेमाल किया था. लिंकन ने 1861 में 16वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. 

शपथ ग्रहण समारोह में क्या हुआ

दिन की शुरुआत चर्च विजिट से हुई. ट्रंप सेंट जॉन्स एपिस्कोपल के चर्च पहुंचे. ये वाइट हॉउस के पास में ही है. उसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने वाइट हॉउस में उन्हें चाय पर होस्ट किया. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं.

इसके बाद शुरु हुआ शपथ ग्रहण समारोह. अमेरिकी संविधान में सिर्फ़ इसी का ज़िक्र है. बाक़ी सब कुछ परंपरागत तौर पर होता रहा है. शपथ का टेक्स्ट 1884 से एक ही रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने दिलवाई. अमेरिका में चीफ़ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स हैं.

ट्रंप ने शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में अमेरिका के लिए अपना नजरिया बताया. उन्होंने कहा,

''हमारी संप्रभुता पुनः प्राप्त की जाएगी. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी, न्याय का पैमाना फिर से संतुलित किया जाएगा.''

उन्होंने कहा,

“हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.” 

ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका का न्याय विभाग जिस तरह लोगों को गलत तरीके से निशाना बना रहा था, अब वैसा नहीं होगा.

पीएम मोदी ने पोस्ट कर बधाई दी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद जताई है. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया,

“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक उदघाटन पर बधाई. मैं दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. आपको आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”

 
 

यह भी पढ़े:ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले डांस करके मनाया जश्न, बंद कमरे में क्यों होगा समारोह?

समारोह में कौन-कौन मेहमान शामिल हुए?

अमेरिका की दोनों पार्टियों- डेमोक्रैट और रिपब्लिकन के सीनियर लीडर्स मौजूद थे. तकनीक की दुनिया से मार्क ज़करबर्ग, जेफ़ बेज़ोस और एलन मस्क. मस्क ट्रंप सरकार का हिस्सा भी हैं. 

आमतौर पर इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए 20 हजार लोग बाकायदा टिकट खरीद कर समारोह में शामिल होते हैं. पर अब समारोह ही अंदर शिफ़्ट हो गया था तो सिर्फ़ 600 लोग ही इसे सामने से देखेंगे. बाक़ी लोगों के लिए लाइव स्क्रीनिंग पर देखने के इंतज़ाम किए गए हैं.

वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी चुनाव में चीनी घुसपैठ का मुद्दा कितना बड़ा?

Advertisement