The Lallantop

बंदूक की नली में गोली डालने वाले वीडियो पर यूपी पुलिस की सफाई आई है

यूपी पुलिस के SI का वीडियो वायरल हुआ था.

post-main-image
(वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट: आजतक)

यूपी के संत कबीर नगर के खलीलाबाद कोतवाली का एक वीडियो मंगलवार, 27 दिसंबर को वायरल हुआ था. वीडियो में एक सब-इन्स्पेक्टर (SI) बंदूक की नली के अंदर गोली डालते दिखे. वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की काफी आलोचना हुई कि SI को ये भी नहीं पता कि बंदूक में गोली कैसे डालते हैं. अब उस वीडियो पर संत कबीर नगर पुलिस की ओर से सफाई पेश की गई है. पुलिस ने इस खबर का खंडन किया है कि सब-इन्सपेक्टर को बंदूक में गोली डालना नहीं आया.

संत कबीर नगर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया है कि संत कबीर नगर पुलिस सोशल मीडिया/ न्यूज चैनलों पर आई वायरल खबर का खंडन करती है. पुलिस का कहना है कि SI एंटीरॉयट गन में मजल लोडिंग की प्रक्रिया बता रहे थे और उसी क्रम में एंटीरॉयट गन में मजल (बंदूक की नली के मुंह) की तरफ से लोडिंग की जा रही थी.

पहले वो वीडियो देख लीजिए, जो मंगलवार, 27 दिसंबर को वायरल हुआ था.

ये वीडियो जब जमकर वायरल हुआ और यूपी पुलिस पर तंज कसा गया, तब अगले दिन संत कबीर नगर पुलिस ने ट्वीट किया,

27 दिसंबर 2022 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), बस्ती द्वारा संत कबीर नगर के थानों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से कई तरह के असलहों की हैंडलिंग करवाई जा रही थी. इसी क्रम में एंटीरॉयट गन की भी हैंडलिंग करवाई जा रही थी. उसी दौरान उपनिरीक्षक (सब-इन्सपेक्टर) द्वारा एंटीरॉयट गन में मजल लोडिंग की प्रक्रिया बताई जा रही थी. एंटीरॉयट गन में लोडिंग चैम्बर और मजल दोनों तरह से की जाती है. इसी क्रम में एंटीरॉयट गन में मजल की तरफ से लोडिंग की जा रही थी. इस एंटीरॉयट गन की लोडिंग की निर्धारित प्रक्रिया का वीडियो साथ में है, जो साफ है. इस बात की जानकारी किए बिना कुछ न्यूज चैनलों/सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स द्वारा भ्रामक रूप से वायरल किया जा रहा है.

संत कबीर नगर पुलिस सोशल मीडिया/न्यूज चैनलों में प्रसारित उक्त वायरल खबर का खंडन करती है.

पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें एंटी रॉयट गन को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है.

हालांकि, सवाल पुलिस की ओर से दी गई सफाई पर भी उठ रहे हैं. एक सवाल ये है कि जब बस्ती मंडल के DIG आरके भारद्वाज से SI द्वारा बंदूक की नली में गोली डालने के मामले में सवाल पूछा गया था, तभी ये स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया गया था? उस समय DIG ने जवाब दिया था कि जो भी खामियां मिली हैं, वो खामियां कहीं न कहीं ट्रेनिंग या रिहर्सल न होने का ही नतीजा थीं. DIG ने कहा था कि जो कमी आई है, उसे प्रॉपर ट्रेनिंग से पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- DIG चेक करने गए थे, यूपी पुलिस के SI ने राइफल की नली में ही डाल दी गोली, देखिए VIDEO

वीडियो: UP के बलिया के पुलिसवाले का शराब पीकर हंगामे करने का वीडियो वायरल, सस्पेंड हुआ