वृंदावन में संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं के शव मिले हैं. ये शव कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम के नज़दीक मिले. पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की वजह का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है.
सीता और द्रौपदी पर भद्दी बातें कहने वाले कथावाचक के आश्रम के पास मिली दो औरतों की लाश!
अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम से 100 मीटर की दूरी पर मिले शव.

वृंदावन में अनिरुद्ध आचार्य का गौरी गोपाल आश्रम है. इसी आश्रम से करीब 100 मीटर की दूरी पर महिलाओं के शव बरामद किए गए. मृतक महिलाओं की पहचान चंपा गुप्ता और सुशीला के तौर पर हुई है. चंपा लखनऊ की रहने वाली थीं, जबकि सुशीला बिहार की निवासी थीं. दोनों महिलाओं की उम्र 60-62 साल के करीब बताई जा रही है.
आजतक के तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का आरोप है कि आश्रम का प्रचार तो बहुत होता है लेकिन श्रद्धालुओं को यहां कोई सुविधा नहीं मिलती. श्रद्धालुओं को रात में आश्रम में रुकने की इजाजत नहीं होती. कथा के बाद उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है. मृतक महिलाओं के साथ भी ऐसा ही होने की बात कही जा रही है, जिससे इनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जांच शुरू कर दी गई है. मौत का कारण क्या था, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा.
अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो वायरल हुआ थाहाल ही में अनिरुद्ध आचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो रामायण काल का जिक्र करते हुए महिलाओं पर आपत्तिजनक बात कहते हैं. वायरल वीडियो में अनिरुद्ध ने कहा कि सीता और द्रौपदी को अति से ज्यादा सुंदर होने के कारण मुसीबत मोल लेना पड़ा था. वो कहते हैं कि सीता सुंदर थीं इसलिए रावण के मन में वासना जागी और उसने उनका अपहरण किया था.
वीडियो के सामने आने के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. कवि कुमार विश्वास ने भी इस पर नाराज़गी जताई थी. कुमार ने इसे प्रचंड मूर्खता बताया था.
वीडियो: वृंदावन में संत देव मुरारी की गिरफ्तारी, बोले- योगी आदित्यनाथ मरवा देंगे