The Lallantop

टमाटर के दाम आप भी कम करवा सकते हैं, सरकार ने आइडिया मांगे, एक क्लिक में जानिए करना क्या है

टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन में आप भी भेज सकते हैं अपने आइडिया.

Advertisement
post-main-image
इस कॉम्पटिशन की घोषणा 30 जून को नई दिल्ली में की गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर/साभार-आजतक)

टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक कॉम्पिटिशन की घोषणा की है. जिसका नाम है 'टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन.' इस कॉम्पिटिशन की घोषणा 30 जून को नई दिल्ली में की गई. इसमें आम जनता से टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए नए आइडियाज़ लाने का अनुरोध किया गया है. कुछ समय पहले जब प्याज की कीमतें बढ़ीं थी तब भी ऐसी ही एक्सरसाइज करवाई गई थी. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मिनिस्ट्री को प्याज के दाम को बढ़ाने और कम करने के 13 नए आइडियाज़ आए थे.

Advertisement
कौन-कौन भाग ले सकता है?

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन में एंट्री के दो तरीके हैं. 
- पहला, जिन छात्रों को रिसर्च के लिए स्कॉलरशिप मिली है.
- दूसरे में बिज़नेसमैन, भारतीय स्टार्ट-अप, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज़(MSMEs) से जुड़े लोग, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशीप (LLPs) और प्रोफेशनल्स. 

जीतने वाले आइडियाज़ का पहले एक्सपर्ट द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. बाद में आइडिया का प्रोटोटाइप बनाकर लागू किया जाएगा. और देखा जाएगा कि कैसे इन आइडिया को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाए.

Advertisement

रोहित कुमार सिंह ने आगे कहा कि टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन को उपभोक्ता मामलों के विभाग ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की मदद से तैयार किया है. उन्होंने कहा, 

"ये कॉम्पिटिशन टमाटर सही दाम पर उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकता है और किसानों को टमाटर के उपज की सही कीमत दिलाने में मदद कर सकता. ये कॉम्पिटिशन टमाटर की एक चेन पर फोकस करेगा- 
- किसानों के लिए फसल को काटने से लेकर बाजार की इनसाइट्स को देखना.
- किसानों की फसल के लिए ज़्यादा शेल्फ लाइफ पर ध्यान देना.  
- फ्रेश फसलों के लिए ट्रांसपोर्टेशन सुधारना.
- पैकेजिंग और स्टोरेज में सुधार करना."

उन्होंने आगे कहा कि भारत में टमाटर की पैदावार लगभग सभी राज्यों में होती है. अधिकतम पैदावार भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में होती है. ये देश में टमाटर की पैदावार में 56%-58% का योगदान देता है. सभी क्षेत्रों में पैदावार के सीज़न भी अलग-अलग होते हैं. 

Advertisement

इस लिंक पर क्लिक करने से आप इस कॉम्पिटिशन में भाग ले सकते हैं. 

वीडियो: UP चुनाव: टमाटर खरीदने वालों पर बड़ा दावा कर गए सीतापुर की सब्जी मंडी में मिले वकील साहब

Advertisement