The Lallantop

साउथ इंडियन एक्ट्रेस की उस वायरल तस्वीर का सच जिसमें वो अर्धनग्न लग रही थीं

नीच से भी नीचा कोई शब्द हो, तो ऐसे लोगों के लिए इस्तेमाल होना चाहिए.

post-main-image
सोशल मीडिया पर दिख रही हैं इस तरह की हेडलाइन.
शायद गूगल ने अपने सर्च फ़िल्टर दुरुस्त कर लिए. मगर कुछ साल पहले ये हाल था कि अगर आप गूगल सर्च में साउथ इंडिया लिखें तो तस्वीरें महज औरतों की आती थी. या यूं कहें, औरतों के क्लीवेज और जांघों की. ये हास्यास्पद है. मगर भारतीय औरतों के प्रति हमारी सोच का आईना भी है.
फ़िल्मी पत्रकारों के कैमरों को एक्ट्रेसेज के अंतर्वस्त्रों से बहुत प्यार है. उनकी लो-एंगल तस्वीरों का खूब इंतजार होता है. क्योंकि 'फैशन ब्लंडर' के नाम से इन तस्वीर को चलाकर काफी पैसे कमाए जा सकते हैं. और अगर ये एक्ट्रेस साउथ इंडियन हो, तो सोशल मीडिया को अलग टाइप का 'हाई' मिलता है.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया के चक्कर लगा रही है. फोटो में उनसे हो गई एक बड़ी गलती को दिखाया जा रहा है. गलती, पैंट/सलवार न पहनने की. फेसबुक के छुट-पुट पेज और तरह-तरह की साइट्स पर अनुपमा के चरित्र की चीर-फाड़ चल रही है. वेबसाइट्स पर लिखा गया है कि देखिए इस एक्ट्रेस ने पब्लिसिटी के लिए क्या किया.
इंटरनेट और सिनेमा का एक नियम है. आप चाहते हैं कीसी चेज को ज्यादा लोग देखें तो आ उसमें 18+ का डिस्क्लेमर लगा दें. एडल्ट चीजें सब देखना चाहते हैं. हम कितने भी बड़े हो जाएं, सेक्स से जुड़ी चीजें परिवार के सामने नहीं देखा सकते हैं. अब कमाल की बात ये है कि इन ख़बरों को सोशल मीडिया पर कैसे चलाया जा रहा है.
'बच्चों के सामने न देखें'
anupama 2

anupama 4

'अकेले में देखें'
anupama 6

anupama 5

अब बात तस्वीर की. साफ़-साफ़ पता पड़ रहा है कि अनुपमा किसी फंक्शन में हैं. फोटो खिंचवा रही हैं. लाल रंग का कुर्ता डाला है. और नीचे नग्न नहीं हैं. क्रीम कलर की लेगिंग्स/चूड़ीदार है. इसे 'बेज' रंग कहें या 'न्यूड', ये रंग उनके स्किन टोन से काफी मैच हो रहा है. और फैब्रिक ऐसा है कि शरीर से चिपक गया है. सरसरी निगाह से देखो तो लगता है एक्ट्रेस ने कुर्ते के नीचे कुछ नहीं पहना. मगर असल में लेगिंग्स हैं.
anupama 1
अनुपमा की पूरी तस्वीर, जिसे काटकर दिखाया गया.


फिल्म के तथाकथित पत्रकारों को एक्ट्रेस से ज्यादा उनके अंडरवियर में रूचि होती है. ऐसा एक बार नहीं, कई बार देखा गया है. और आज से नहीं, कई साल से. वैसे बीते दिनों एक बड़ी और प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट ने कुछ ऐसा भी लिखा था कि चंकी पांडे की भतीजी बिना पैंटीज के पार्टी में चली गईं.
chunkee pandey neice
अनुपमा की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो साल 2016 के एक फंक्शन की है. जिसके स्क्रीनशॉट लेकर किसी मनचली वेबसाइट ने पोस्ट किए. और फिर चल पड़ा सिलसिला. चरित्रहीन महिलाओं की फेहरिस्त में एक और लड़की जुड़ी. हम थोड़ा और गिरे.
ये भी पढ़ें:

'चरित्रहीन' औरतों की पहचान करना सिखाते बेहूदे, भद्दे, घिनहे वीडियो