जब से Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 का टीज़र आया है, इसने गदर काट रखा है. जनता ऋतिक और जूनियर NTR का फेस ऑफ देखना चाहती है. Ayan Mukerji के डायरेक्शन में बनी इस YRF के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म को लेकर कई तरह की थ्योरीज़ भी चल रही हैं. लोग कह रहे हैं कि पहले दिन की कमाई से कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अब खबर है कि 'वॉर 2' ने रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
ऋतिक रोशन और Jr. NTR की 'वॉर 2' ने रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ कमा लिए!
ऋतिक रोशन और Jr. NTR की वॉर 2 के थिएट्रिकल राइट्स खरीदने की होड़ लगी हुई है.
.webp?width=360)
'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल है. ये जूनियर NTR की पहली फुल फ्लेज्ड बॉलीवुड फिल्म है. जो उनके लिए एक लैंडमार्क भी साबित हो सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' के तेलुगु वर्जन की सबसे ज़्यादा डिमांड हो रही है. जिसके लिए तेलुगु ट्रेड सर्किट करोड़ों-करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है.
इसी रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को फिल्म के लिए बहुत सारे नॉन रिफंडेबल एडवांस पेमेंट ऑफर हो रहे हैं. मतलब 'वॉर 2' के तेलुगु वर्जन को खरीदने के लिए होड़ लगी है. जिसमें लोग इसकी रिलीज़ से पहले ही इसके तेलुगु राइट्स पर पैसा लगाना चाह रहे हैं. ट्रेड्स को लगता है कि फिल्म भयंकर कमाई करने वाली है. इसलिए इसके तेलुगु राइट्स जल्द से जल्द खरीदकर वो अपना फायदा करना चाहते हैं.
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
'' 'वॉर 2' के लिए 90 से 110 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई जा रही है. इसी वजह से फिल्म की मांग और भी ज़्यादा बढ़ गई है. एशियन सिनेमाज़ इसके तेलुगु डब वर्जन के लिए 100 करोड़ रुपये की रकम ऑफर कर रहा है.''
ये मांग सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक सीमित नहीं है. कर्नाटक के वितरक, जिनमें केवीएन प्रोडक्शन्स और होमबाले फिल्म्स जैसी कंपनियों के नाम है, भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस फिल्म की इतनी डिमांड दो वजहों से है. पहले तो इसकी तगड़ी स्टारकास्ट. दूसरा पहली वाली वॉर फिल्म की तगड़ी रिकॉल वैल्यू. हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है कि मेकर्स ने फिल्म के तेलुगु राइट्स किसे बेचे.
ख़ैर, जिस हिसाब से फिल्म की मांग हो रही है, ये कहना गलत नहीं होगा कि एडवांस बुकिंग और पहले दिन के कलेक्शन में ये बहुत सारी फिल्मों को पछाड़ देगी. मगर दिक्कत ये है कि 14 अगस्त को ही रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी रिलीज़ होने वाली है. जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. ये भी कमाल की जोड़ी है. अब देखना होगा, किस फिल्म को जनता कितना पसंद करती है.
वीडियो: वॉर 2 और कुली का क्लैश, जानिए कौन करेगा ज्यादा कमाई?