The Lallantop

ट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार... अमेरिका से बाहर जो फोन बनेगा, उसपर देना होगा 25% टैरिफ

Donald Trump ने अमेरिका से बाहर बने सभी स्मार्टफोन्स पर 25% टैरिफ लगाने का एलान किया है. जिनमें iPhone और Samsung के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 50% प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

post-main-image
ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) के अलावा स्मार्टफोन्स पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है (फोटो: आजतक)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 50% प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है (Trump Tarrif on EU). साथ ही उन्होंने अमेरिका से बाहर बने सभी स्मार्टफोन्स पर 25% टैरिफ लगाने का एलान किया है. जिनमें एप्पल ( iPhone) और सैमसंग के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. ट्रंप के इस एलान से ग्लोबल मार्केट में हलचल तेज हो गई है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर निशाना साधा और कहा कि बिजनेस को लेकर हुई बातचीत ठप हो गई है. उन्होंने यूरोपीय संघ पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि यूरोप में अमेरिकी सामानों पर बैन लगाया गया है. उन्होंने कहा,

उनके साथ हमारी चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है. 

इसके बाद शुक्रवार, 23 मई को ओवल ऑफिस के अंदर डॉनल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका के साथ बुरा व्यवहार किया और अमेरिका को यूरोपीय संघ में कारें बेचने से बैन कर दिया. उन्होंने कहा 

मैंने बस इतना कहा, अब समय आ गया है कि हम खेल को उसी तरह खेलें जिस तरह से मैं खेल खेलना जानता हूं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें 1 जून से पहले किसी समझौते की उम्मीद है, तो ट्रंप ने कहा, "मैं किसी समझौते की तलाश में नहीं हूं." आगे कहा कि उन्होंने समझौता तय कर लिया है. यह 50% पर है. लेकिन फिर भी, अगर वे (यूरोपीय देश) यहां अपना प्लांट बनाते हैं तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा. 

EU ने दी प्रतिक्रिया

डॉनल्ड ट्रंप के इस एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने कहा,

यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार आपसी सम्मान से होना चाहिए, न कि धमकियों से.

साथ ही उन्होंने शांति की भी अपील की. जबकि डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने यूरोपीय संघ की रणनीति का समर्थन करते हुए कहा कि टैरिफ की धमकियां पहले भी अमेरिकी बातचीत की रणनीति का हिस्सा रही हैं. बताते चलें कि पिछले साल यूरोपीय संघ ने अमेरिका को 500 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था. जिसमें जर्मनी, आयरलैंड और इटली सबसे आगे रहे थे. 50 प्रतिशत टैरिफ से कार, फार्मास्यूटिकल्स (दवाइयां) और प्लेन जैसे उत्पाद बुरी तरह प्रभावित होंगे. जिससे अमेरिकी नागरिकों के लिए लागत बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 'अमेरिका में iPhone नहीं बनाया तो 25% टैक्स देना होगा', भारत में निवेश के बीच ट्रंप की एप्पल को धमकी

स्मार्टफोन्स पर 25% टैरिफ

ट्रंप ने एप्पल को भी चेतावनी दी कि उसे iPhone का उत्पादन घरेलू स्तर पर ही करना होगा. वरना उसे नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जून के आखिर तक एप्पल, सैमसंग के अलावा किसी भी विदेशी फोन पर ‘स्मार्टफोन टैरिफ’ लागू होगा. उन्होंने कहा,

यह और भी ज्यादा होगा. इसमें सैमसंग और उस प्रोडक्ट को बनाने वाली कोई भी कंपनी शामिल होगी. वरना, यह ठीक नहीं होगा... जब वे यहां अपना प्लांट बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं होता. लेकिन, मेरी उनसे (एप्पल के सीईओ टिम कुक) सहमति थी कि वे ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वे प्लांट बनाने के लिए भारत जा रहे हैं और मैंने कहा कि भारत जाना ठीक है, लेकिन आप टैरिफ के बिना इसे यहां नहीं बेचेंगे. अगर iPhones अमेरिका में बिकने वाले हैं, तो मैं चाहता हूं कि वे अमेरिका में बनें.

डॉनल्ड ट्रंप ने ये एलान ऐसे वक्त में किया है जब एप्पल कंपनी, चीनी टैरिफ से बचने के लिए अपने iPhone असेंबली का एक बड़ा हिस्सा भारत शिफ्ट कर रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में iPhone बनाने से कीमतों में सैकड़ों डॉलर की बढ़ोतरी होगी.

वीडियो: आईफोन 13 की सेल में क्या कांड हुआ जो फ्लिपकार्ट को मेल कर सफाई देनी पड़ी