The Lallantop

'जिसका बाप अपराधी हो', 'जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा', बिहार विधानसभा में सीमाएं पार हो गईं

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद दोनों तरफ के विधायकों में भारी बवाल हुआ.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाहिने. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव. (India Today)

बिहार विधानसभा में एक बार फिर हंगामा हो गया. हालात इतने बिगड़ गए कि पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. पुलिस और सदन में सिक्योरिटी के लिए तैनात जवानों को बीच बचाव करना पड़ा. इस बीच गाली-गलौज के भी आरोप लगे.

Advertisement
'....गीला हो जाएगा'

सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का भाषण चल रहा था. बीच-बीच में हल्ला हंगामा भी चल रहा था. इसी बीच सरकार में डिप्टी CM सम्राट चौधरी खड़े हुए और तेजस्वी और उनके परिवार पर हमला बोल दिया. सोशल मीडिया पर सदन के अंदर की एक क्लिप आई. पीली जैकेट और भगवा गमछा डाले सम्राट चौधरी माइक पकड़ पर बोल रहे थे. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा,

'जिसका बाप अपराधी हो, वो क्या बोलेगा. हप्प... लुटेरा हो लुटेरा.'

Advertisement

इतना सुनकर तेजस्वी के पीछे बैठे RJD के विधायक खड़े हो गए. तेजस्वी पहले तो सिर हिलाते रहे. फिर बोले,

'ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा.'

तेजस्वी का इतना कहना भर था कि विधानसभा और मछली बाज़ार में अंतर कम होता चला गया. सदन ऐसी स्थिति में पहुंच गया था कि टेलिकास्ट में सिर्फ विधानसभा अध्यक्ष दिखाए जाने लगे. अध्यक्ष नंद किशोर यादव विधायकों को शांत करा रहे थे. धीरे-धीरे उनके चेहरे की भाव भंगिमाएं बदलने लगीं. अचानक वो बीजेपी विधायक संजय सिंह को डांटने लगते हैं- 'संजय... एई संजय... रोको...'. इसके बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

बाहर निकलकर तेजस्वी ने मीडिया से बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि लालगंज सीट से बीजेपी विधायक माइक तोड़कर उनकी तरफ आ रहे थे. तेजस्वी ने एक और बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि तरैया सीट से बीजेपी विधायक जनक सिंह ने उन्हें ‘मां-बहन की गालियां’ दीं.

इसके बाद सम्राट सिंह पर अपने बयान को लेकर तेजस्वी ने सफाई दी. कहा- 'पैंट गीली होना कोई गाली नहीं है.'

सदन का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों पक्षों के विधायक लगभग हाथापाई की स्थिति तक पहुंच गए थे. पुलिस और सिक्योरिटी के जवानों ने बीच में लाइन बनाकर दोनों पक्षों को रोका.

वीडियो: मंच से धक्का दिया तो तेजस्वी यादव पर क्या बोले पप्पू यादव?

Advertisement