The Lallantop

सुनील छेत्री के ट्वीट पर रिप्लाई कर अपने गोल में ही बॉल मार बैठा नेटफ्लिक्स!

सुनील छेत्री फुटबॉल के साथ ही हाजिरजवाबी में भी किसी से कम नहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
सुनील छेत्री के एक ट्वीट के चलते नेटफ्लिक्स को अपनी सब्सक्रिप्शन एक युवक को फ्री देना पड़ रहा है.
सुनील छेत्री. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान. फुटबॉल के मैदान पर जितने तेज तर्रार हैं बाहर उतने ही हाजिरजवाब भी. उनकी हाजिरजवाबी को दिखाता एक एक ट्वीट काफी सुर्खियों में है. दरअसल एक व्यक्ति ने छेत्री को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज किया. कहा कि छेत्री भाई, मुझे नेटफ्लिक्स की यूजर आईडी और पासवर्ड दे दीजिए. लॉकडाउन के बाद पासवर्ड चेंज कर लेना. इस मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,
जर्सी- नहीं चाहिए एक पिक्चर पर ऑटोग्राफ- नहीं चाहिए पोस्ट पर जवाब- नहीं चाहिए पड़ोसी के बेटे के पालतू कुत्ते को विश करने का वीडियो- नहीं चाहिए अब ऐसा आदमी मिला है जिसे अपनी प्राथमिकताएं पता है. और इसने मुझे डिमांड के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
इसके बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने सुनील छेत्री के ट्वीट पर रिप्लाई किया.  लिखा,
अब जबकि हम भी इस मामले में शामिल हैं तो क्या हमें आपकी पिक्चर पर ऑटोग्राफ मिल सकता है.
सुनील छेत्री भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने जवाब में नेटफ्लिक्स को कुछ ऐसा कहा कि जो उसने कभी सोचा नहीं होगा. छेत्री ने लिखा,
एक हाथ लो और एक हाथ दो का सही मतलब तो तब हो जब आप उस लड़के को दो महीने का सब्सक्रिप्शन दे दें. और मैं आपको अपने ऑटोग्राफ वाली शर्ट और फोटो भेज दूं? क्या सौदा तय रहा?
नेटफ्लिक्स ने सुनील छेत्री की यह बात मान ली. उसने ट्वीट कर कहा कि अगर हम जर्सी और सब्सक्रिप्शन कार्ड दोनों भेज दें तो? चलो उसका दिन बनाते हैं. आपको मैसेज कर रहे हैं. जिसमें यह तय कर सकें कि यह काम कैसे करना है. गोल दागने में केवल रोनाल्डो से पीछे वर्तमान में खेल रहे फुटबॉलरों में गोल दागने के मामले सुनील छेत्री दूसर नंबर पर हैं. उनके नाम 115 मैचों में 72 गोल हैं. उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. उनके नाम 99 गोल हैं. साल 2005 में छेत्री पहली बार भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य बने थे. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस

Advertisement

Video: अजीत आगरकर का नाम लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनल फॉक्स क्रिकेट ने बड़ी गलती कर दी!

Advertisement
Advertisement
Advertisement