अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) का दावा है कि इजरायल (Israel), हमास के साथ 60 दिनों के सीजफायर (Israel Hamas Ceasefire) के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है. उन्होंने हमास से भी इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की है. यह प्रस्ताव गाजा में सितंबर 2023 से चल रहे संघर्ष को अस्थायी तौर पर रोकने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है. इस लड़ाई में अब तक 56 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.
डॉनल्ड ट्रंप का दावा, सीजफायर के लिए तैयार इजरायल, हमास के लिए क्या कहा?
Israel और Hamas के बीच जारी संघर्ष 7 अक्तूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुआ था. इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे. और 250 लोग बंधक बना लिए गए थे.

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
मेरे प्रतिनिधियों ने गाजा को लेकर इजरायली अधिकारियों के साथ लंबी और सार्थक बैठक की. इजरायल ने 60 दिन के सीजफायर के लिए आवश्यक शर्तों को स्वीकार कर लिया है. अब हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध को स्थायी तौर से समाप्त करने की दिशा में काम करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में शांति के लिए कतर और मिस्र के भूमिका की सराहना करते हुए कहा,
कतर और मिस्र देश हमास को सीजफायर का अंतिम प्रस्ताव सौंपेंगे. मुझे उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट की बेहतरी के लिए हमास इस डील को स्वीकार कर लेगा. क्योंकि इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे हालात और बदतर होंगे.

डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि उन्हें लगता है कि गाजा में सीजफायर होने वाला है. हालांकि तब उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी कि ये कैसे होगा. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष 7 अक्तूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुआ था. इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे. और 250 लोग बंधक बना लिए गए थे.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान ने जिस जेट से भारत के लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया, उसे ईरान खरीदने जा रहा
वाइट हाउस में ट्रंप से मिलेंगे नेतन्याहू!इजरायल और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 जुलाई को वाइट हाउस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. सितंबर 2023 से चल रहे युद्ध में पहले भी एक बार सीजफायर हुआ था. यह 15 जनवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक चला था. इसके बाद सीजफायर को आगे बढ़ाने को लेकर इजरायल और हमास के बीच बात नहीं बन पाई थी.
वीडियो: 'तो खामेनेई को मार देते', इजरायल के मंत्री ने अयातुल्लाह को लेकर क्या दावा कर दिया?