Deepika Padukone ने इतिहास रच दिया है. वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्हें Hollywood Walk of Fame का सम्मान मिला है. दीपिका का नाम उन ग्लोबल स्टार्स में शामिल हो चुका है, जिनके नाम के सितारे 2026 में वॉक ऑफ फेम पर चमकेंगे. क्या है ये वॉक ऑफ फेम, क्यों इतना मशहूर है और क्या दीपिका ने इसमें अपना नाम जुड़वाने के लिए 73 लाख रुपये की फीस दी है? आइए, समझते हैं.
दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के लिए 73 लाख रुपये दिए?
दीपिका पादुकोण का नाम हॉलीवुड के वॉक ऑफ फेम में दर्ज होगा. क्या है ये सम्मान, कैसे मिलता है, आइए जानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hollywood Chamber of Commerce ने वॉक ऑफ फेम 2026 के लिए नाम अनाउंस किए हैं. जिनमें से एक नाम दीपिका का भी है. उनका नाम मोशन पिक्चर कैटेगरी में अनाउंस किया गया है. उनके साथ ही इस लिस्ट में मैरियन कोटिलार्ड, एमिली ब्लांट, शेफ गॉर्डन रामसे, रेचल मैकएडम्स, माइली साइरस जैसे स्टार्स शामिल हैं.
वॉक ऑफ फेम है क्या?
दरअसल, वॉक ऑफ फेम कैलिफोर्निया में एक जगह है. जिसे हम मोटा-माटी तौर पर एक सड़क भी कह सकते हैं. ये एक मशहूर टूरिस्ट लोकेशन है. 15 ब्लॉक की इस जगह में अभी तक करीब 2500 से ज़्यादा स्टार्स के नाम लगाए जा चुके हैं. इनमें एक्टर्स, सिंगर्स, डायरेक्टर्स, फिल्ममेकर्स कई लोगों के नाम हैं. हर साल लाखों की संख्या में लोग इस जगह घूमने आते हैं और अपने पसंदीदा स्टार्स के नाम का सितारा यहां देखते हैं. अब इसी स्ट्रीट पर दीपिका पादुकोण के नाम का सितारा भी चमकने वाला है.
रख-रखाव के लिए चुकानी होती है मोटी रकम
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कोई भी व्यक्ति या फैन अपने फेवरेट सेलिब्रिटी का नाम इस सम्मान के लिए नॉमिनेट कर सकता है. बस, शर्त ये है कि इस नॉमिनेशन में स्टार या उनकी मैनेजमेंट टीम की तरफ से सहमति होनी चाहिए. अगर बिना सहमति के कोई शख्स किसी एक्टर को नॉमिनेट करता है तो उसे अमान्य माना जाएगा.
फिर चुन लिए जाने पर, सेलिब्रिटी या स्पॉन्सर को इस वॉक ऑफ फेम के रख-रखाव के लिए एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. वेबसाइट के मुताबिक ये शुल्क 85,000 डॉलर यानी करीब 73 लाख रुपये होते हैं. इन पैसों का प्रयोग स्टार को बनवाने, उसकी स्थापना करने और वॉक ऑफ के रख-रखाव के लिए किया जाता है.
सिर्फ स्टार ही नहीं बल्कि इस वॉक ऑफ का आवेदन करने के लिए भी फीस लगती है. लगभग 23 हज़ार रुपये. इस पूरे प्रॉसेस में काफी ज़्यादा पैसे लगते हैं. हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चला है कि दीपिका ने वॉक ऑफ सम्मान के लिए खुद पैसे दिए हैं या उन्हें किसी ने स्पॉन्सर किया है. अब दीपिका के पास दो साल का वक्त है. वेबसाइट के मुताबिक अगर दो साल के अंदर स्टार की स्थापना नहीं हुई तो इसे कैंसिल कर दिया जाएगा. जिसके बाद ये सम्मान पाने के लिए दोबारा से आवेदन जमा करना होगा.
ख़ैर, दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अल्लू अर्जुन स्टारर और एटली का फिल्म AA22xA6 में दिखाई देने वाली हैं. उनका नाम संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से भी जुड़ा. मगर उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया. अब 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी नज़र आएंगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: दीपिका के बाद अल्लू अर्जुन ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म छोड़ी, राम चरण का नाम क्यों जुड़ने लगा?