जहर की वजह से सुनंदा पुष्कर की हुई थी मौत: FBI
शथि थरूर की वाइफ सुनंदा की 2014 में होटल के कमरे में मिली थी लाश.
Advertisement

फोटो - thelallantop
शशि थरूर की वाइफ सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से हुई थी. एम्स ने भी यही वजह बताई थी. अब एफबीआई ने भी कह दिया है कि सुनंदा की बॉडी से जहर मिला था. अब ये कौन सा जहर है. इस बारे में साफ नहीं हो पाया है. याद रहे कि एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने पॉलियम 210 जैसे मिलते जुलते जहर होने की बात कही है. जांच अब इस तरफ बढ़ रही है. कि सुनंदा की मौत किस जहर की वजह से हुई. सुनंदा की मौत के बाद एम्स ने विसरा जांच के लिए एफबीआई भिजवाया था. सुनंदा की 11 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में लाश मिली थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement