स्पेन में रविवार, 18 जनवरी को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ. यहां एक हाई स्पीड ट्रेन सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई. हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह हादसा स्पेन की राजधानी मैड्रिड से 360 किमी दक्षिण में कॉर्डोबा प्रांत के अदामुज के पास हुआ.
पटरी से उतरी हाई स्पीड ट्रेन, सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकराई, स्पेन हादसे में 21 की मौत
Spain Train Accident: हादसे के समय पहली ट्रेन में तकरीबन 300 यात्री सवार थे. वहीं सामने से आ रही दूसरी ट्रेन में लगभग 100 यात्री थे. कई लोग अभी भी ट्रेनों के बीच में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, शाम करीब 7.45 बजे (1845 GMT) की है. मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन जैसे ही कॉर्डोबा से निकली, उसके लगभग 10 मिनट बाद वह पटरी से उतर गई. उसी वक्त सामने से एक दूसरी ट्रेन आ रही थी, जो कि मैड्रिड से हुएल्वा की ओर जा रही थी. पहली ट्रेन पटरी से उतरने के बाद उससे टकरा गई. टक्कर के बाद पहली ट्रेन ऊंची पटरियों से नीचे जा गिरी.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंकाबताया जा रहा है कि हादसे के समय पहली ट्रेन में तकरीबन 300 यात्री सवार थे. वहीं सामने से आ रही दूसरी ट्रेन में लगभग 100 यात्री थे. अंडालूसिया की क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख, जुआनमा मोरेनो ने मीडिया को बताया कि हादसे में घायल 75 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से 15 की हालत गंभीर बनी हुई है. जुआनमा ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा,
ट्रेन चालक की भी मौतदुर्घटना की गंभीरता बहुत ज़्यादा थी. हमें शायद और शव मिलेंगे. ट्रेनों के टूटे हुए टुकड़ों को हटाने और किसी भी नए पीड़ितों का पता लगाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल करना होगा.
वहीं एक स्पेनिश अखबार एल पेस के मुताबिक मैड्रिड से हुएल्वा जाने वाली ट्रेन के 27 वर्षीय ड्राइवर की भी हादसे में मौत हो गई. दोनों ट्रेनों में लगभग 400 यात्री थे. इनमें से अधिकतर स्पेन के ही थे, जो कि वीकेंड के बाद मैड्रिड से आ-जा रहे थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं था कि ट्रेन में टूरिस्ट कितने थे. हादसे में बची एक यात्री मारिया सैन जोस ने एल पेस को बताया कि एक्सीडेंट बहुत भयंकर था. बहुत से लोग घायल हुए हैं. वह अभी तक कांप रही हैं.
एल पेस के मुताबिक हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन टक्कर के समय लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. यह पता नहीं चल पाया है कि पटरी से उतरने वाली पहली ट्रेन की स्पीड कितनी थी. स्पेन के ट्रांसपोर्ट मंत्री ऑस्कर पुएंते का कहना है कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि यह अजीब है कि ट्रैक के सीधे हिस्से पर ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रैक के इस हिस्से को मई में रिन्यू किया गया था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को भी मिला गाजा पीस बोर्ड का न्योता, शहबाज बोले- ‘खुद ट्रंप ने बुलाया है’
रेस्क्यू ऑपरेशन जारीफिलहाल, रॉयटर्स ने कॉर्डोबा के फायर चीफ के हवाले से बताया है कि कई लोग अभी भी ट्रेनों के बीच में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कई जिन्दा बचे हुए लोगों को निकालने के लिए शवों को हटाया जा रहा है. इधर स्पेन के प्रधानमंत्री ने भी अपने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और इस त्रासदी और उसके रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं.
वीडियो: बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत, शुरुआती जांच में क्या पता चला?


















