The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pakistan entry to gaza peace plan board chaired by donald trump

पाकिस्तान को भी मिला गाजा पीस बोर्ड का न्योता, शहबाज बोले- 'खुद ट्रंप ने बुलाया है'

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी Gaza Peace Board में शामिल होने का न्योता भेजा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने न्योते की पुष्टि की है. White House के मुताबिक़ अब तक कुल 60 देशों को न्योता भेजा गया है.

Advertisement
america sends invite to pakistan pm shahbaaz sharif
अमेरिका ने पाकिस्तान को गाजा पीस बोर्ड के लिए भेजा न्योता. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
शुभम कुमार
19 जनवरी 2026 (Published: 08:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका ने पाकिस्तान को गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता भेजा है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद से इस न्योते की पुष्टि हो चुकी है. भारत को भी बोर्ड में शामिल होने का न्योता मिल चुका है. गाजा पीस बोर्ड का उद्देश्य गाजा में शांति बहाल करना और हमास और इजराइल के बीच के युद्ध को ख़त्म करना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस बोर्ड की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस प्लान का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. इसी कड़ी में अमेरिका ने कई देशों को बोर्ड में शामिल होने का न्योता भेजा है.  

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने इस न्योते की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता मिला है. पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर मुमकिन कोशिश करेगा. फिलिस्तीन की समस्या के लिए UN रेसोलुशन के तहत एक लंबे और स्थायी समाधान की जरूरत है.

भारत को भी मिला न्योता

अमेरिका के भारत में राजदूत सर्जियो गोर ने भारत को भेजे गए न्योते की पुष्टि की. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

गाजा में स्थायी शांति लाने वाले बोर्ड ऑफ पीस में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वॉइट हाउस का निमंत्रण देते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह बोर्ड स्थिरता और समृद्धि हासिल करने के लिए प्रभावी शासन का समर्थन करेगा! 

रिपोर्ट के मुताबिक़, वॉइट हाउस दावा करता है कि बोर्ड ऑफ़ पीस में वो नेता शामिल हैं जिन्हें डिप्लोमेसी, डेवलपमेंट और इकोनॉमिक स्ट्रेटेजी में तजुर्बा है. इसके लिए करीब 60 देशों के आला कमान को न्योता भेजा गया है. इनमें तुर्किये, अर्जेंटीना, मिस्र, इटली, मोरक्को, इंडोनेशिया, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देश शामिल हैं. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के अलावा रविवार, 18 जनवरी को कम से कम तीन और देशों ने कहा कि अमेरिका ने उन्हें बोर्ड में शामिल होने के लिए इनवॉइट किया है. कनाडा, तुर्की, मिस्र, पैराग्वे, अर्जेंटीना और अल्बानिया पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें इन्वॉइट किया गया है. 

ये भी पढ़ें: भारत को गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, अमेरिका ने PM मोदी को भेजा पत्र

बोर्ड के एग्जीक्यूटिव पैनल में US सेक्रेटरी मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बांगा और स्टीव विट्कॉफ शामिल हैं. दूसरे चरण में पैनल के सामने कई चुनौतियां हैं. इसमें गाजा में एक नई फिलिस्तीनी कमेटी का गठन, एक इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती, हमास का निशस्त्रीकरण और युद्ध से तबाह इलाके का पुनर्निर्माण करना शामिल है.

वीडियो: ट्रंप की धमकी के बाद 'गाजा पीस प्लान' पर राजी हुआ हमास, दुनिया भर के नेताओं ने कही ये बात

Advertisement

Advertisement

()