JNU में कन्हैया कुमार के साथ जो हुआ, वो ग़लत था. वो विडियो और ऑडियो फर्ज़ी थे. सब कुछ मेरे ही हॉस्टल के सामने हुआ. हमें पता है कि उस प्रोग्राम में मौजूद नहीं थे कन्हैया. उन्हें बस इसलिए गिरफ़्तार किया गया कि वो छात्रनेता थे.ये कहा है सोनम वांगमो ने. वो पत्नी हैं जमयांग शेरिंग नमग्याल की. जमयांग, लद्दाख से बीजेपी सांसद हैं. सोनम JNU से पढ़ी हुई हैं. फरवरी 2016 में JNU के परिसर में जो घटना हुई, उस समय सोनम भी यूनिवर्सिटी में मौजूद थीं. उनका कहना है कि कन्हैया उस विवादित कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे. ये बातें सोनम ने बताईं इंडिया टुडे के पत्रकार राहुल कंवल को. राहुल अपने 'जब वी मेट' प्रोग्राम के लिए जमयांग और सोनम से बात करने लद्दाख पहुंचे थे.
जहां तक राजनीति की बात है, तो वहां हमारी सोच में अंतर है. वो (जमयांग) हमेशा मुझे अपनी बातों से राज़ी करने की कोशिश करते हैं. शादी में वो संघी या कोई और विचारधारा थोड़े न चलता है. जमयांग मुझे संघ और बीजेपी की तरफ खींचने की कोशिश करते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने आर्टिकल 370 पर रजनीकांत के बयान पर कहा आप महाभारत चाहते हैं? 'पता होता वो NSA डोभाल हैं, तो जाता ही नहीं, चाहे खींचकर ले जाते'