The Lallantop

लद्दाख के बीजेपी एमपी की पत्नी ने क्यूं कहा कि JNU में कन्हैया कुमार के विडियो और ऑडियो फर्ज़ी थे

एमपी जमयांग, संसद में दिए अपने हिंदी वाले भाषण के चलते देशभर में चर्चा में आ गए थे.

post-main-image
जामयांग शेरिंग नामग्याल लद्दाख से बीजेपी के सांसद हैं. उनकी पत्नी सोनम JNU से पढ़ी हुई हैं. उनका कहना है कि फरवरी 2016 में यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर हुए उस विवादित प्रोग्राम में कन्हैया मौजूद नहीं थे (फोटो: इंडिया टुडे)
JNU में कन्हैया कुमार के साथ जो हुआ, वो ग़लत था. वो विडियो और ऑडियो फर्ज़ी थे. सब कुछ मेरे ही हॉस्टल के सामने हुआ. हमें पता है कि उस प्रोग्राम में मौजूद नहीं थे कन्हैया. उन्हें बस इसलिए गिरफ़्तार किया गया कि वो छात्रनेता थे.
ये कहा है सोनम वांगमो ने. वो पत्नी हैं जमयांग शेरिंग नमग्याल की. जमयांग, लद्दाख से बीजेपी सांसद हैं. सोनम JNU से पढ़ी हुई हैं. फरवरी 2016 में JNU के परिसर में जो घटना हुई, उस समय सोनम भी यूनिवर्सिटी में मौजूद थीं. उनका कहना है कि कन्हैया उस विवादित कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे. ये बातें सोनम ने बताईं इंडिया टुडे के पत्रकार राहुल कंवल को. राहुल अपने 'जब वी मेट' प्रोग्राम के लिए जमयांग और सोनम से बात करने लद्दाख पहुंचे थे. सोनम और जमयांग, दोनों की शादी को छह महीने हुए हैं. राजनैतिक विचारधारा एक सी नहीं है. आइडियोलॉजी के इस अंतर पर बात करते हुए सोनम ने कहा-
जहां तक राजनीति की बात है, तो वहां हमारी सोच में अंतर है. वो (जमयांग) हमेशा मुझे अपनी बातों से राज़ी करने की कोशिश करते हैं. शादी में वो संघी या कोई और विचारधारा थोड़े न चलता है. जमयांग मुझे संघ और बीजेपी की तरफ खींचने की कोशिश करते हैं.
सोनम भले कन्हैया को निर्दोष बता रही हों, मगर उनके पति की पार्टी इस मुद्दे पर काफी राजनीति करती है. उन्हें 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य कहती है. जमयांग नए-नए पॉपुलर हुए हैं. आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान संसद में दिया गया उनका भाषण काफी चर्चित हुआ. खूब शेयर किया गया इसे. जमयांग ने अपने भाषण में लद्दाख के पिछड़ेपन का दोष आर्टिकल 370 को दिया. उनका कहना था कि राज्य के विकास के लिए आए फंड का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर के पास चला जाता था. लद्दाख को कुछ नहीं मिलता था. जमयांग ने अपने भाषण में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि लद्दाख की जनता पिछले सात दशकों से इसकी मांग कर रही थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने आर्टिकल 370 पर रजनीकांत के बयान पर कहा आप महाभारत चाहते हैं?
'पता होता वो NSA डोभाल हैं, तो जाता ही नहीं, चाहे खींचकर ले जाते'